Manish Kashyap को Tamil Nadu Police पुलिस जहाज में क्यों ले गई ?

किसके कहने पर मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) फर्जी वायरल कर रहा था ? दो राज्यों के बीच गलतफ़हमी पैदा करने के पीछा मनीष ( Manish Kashyap ) का क्या मकसद था ? इसके पीछे किसका हाँथ है ? और कौन है जो इन सब कारनामों में मनीष का साथ दे रहा था ?

ट्रांजिट रिमांड तमिल नाडू पंहुचा मनीष

ये सभी राज़ अब खुलने वाले हैं क्युकी मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) अब तमिल नाडू पहुच चूका है । बिहार के बाद अब तमिल नाडू में भी मनीष कई राज़ खोलने वाला है ! दोस्तों यूट्यूबर मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) को तमिलनाडु पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से तमिलनाडु ले जाने की इजाज़त मिली थी । ट्रांजिट रिमांड मतलब हिरासत के दौरान ही आरोपी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना… जब मनीष को तमिलनाडु पुलिस ले रही थी तब बिहार पुलिस की टीम भी पटना एयरपोर्ट तक पहुंची थी । इस दौरान जाते-जाते मनीष कश्यप ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया, और बहुत कुछ कहा !

मीडिया के सामने बोला मनीष

उसके हाथ में हथकड़ी थी पर अकड़ में कोई कमी नहीं थी … इस दौरान एयरपऑर्ट पर मीडिया के सामने मनीष बोला – ““मुझे भरोसा है कि बिहार आज नहीं तो कल जरूर बदलेगा.. तमिलनाडु या बिहार पुलिस ने मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है.” मनीष ने कह रहा है कि उसे बिहार पुलिस पर भरोसा है पर बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है

कई राज़ उगलेगा मनीष कश्यप

हालंकि जब बेउर जेल से मनीष कश्यप को ले जाया जा रहा था इससे पहले जेल के अंदर मनीष कश्यप के सारे कागजातों को खंगाला गया था ! इसे पहले मनीष ( Manish Kashyap ) के ऑफिस में कंप्यूटर और लैपटॉप से भी काई सबूत मिले थे ! वही जब मनीष EOU की टीम के हत्थे चढ़ा तो टीम ने मनीष से उसका हर वो राज़ उगलवा लिया जो वो छुपा रहा था, उसने काई साजे बड़े राज़ खोले थे तब मनीष ने बिहार के उस बड़े नेता भी बताया था जो उसके हर फर्जी काण्ड में उसका साथ दे रहा था ! मनीष ने बताया था की इस पुरे कांड में पर्दे के पीछे एक बड़ा राजनेता है जो उसकी मदद कर रहा था और ये दोनों लम्बे समय से एक दुरे के कांटेक्ट में हैं ।

अब मनीष तमिल नाडू पुलिस की गिरफ्त में है तो उम्मीद की जा रही है कि तमिल नाडू पुलिस उससे और बड़े बड़े राज़ उगाल्वाएगी , क्युकी इसी मनीष कश्यप ने तमिल नाडू में बिहारी मजदूरों के उत्पीड़न की फर्जी विडियो चलाई, जिसकी वजह से इन दोनों राज्यों में तनाव पैदा हुआ था ! ऐसे में तमिल पुलिस मनीष को हलके में नहीं लेने वाली है !