अक्षरा के फैन ने पवन को क्यों मारा पत्थर ?
पवन सिंह ( Pawan singh ) बोले…ये कौन है जो भीड़ में छिपकर पत्थर मार रहा है..ये कौन दुश्मन है जिसने मुझे पत्थर से मारा है..इतनी भीड़ में सब चाहने वाले आए हैं ये कौन दुश्मन घुस आया है..बलिया में पवन सिंह ( Pawan singh ) मंच से लॉलीपॉप लागेलू गाना गा रहे थे..सब मौज में थे…लेकिन तभी बवाल हो गया..कुर्सिंयां चलने लगीं..पुलिस लाठियां बरसाने लगी..गाना गाते गाते पवन सिंह गुस्से में बड़बड़ाने लगे..बलिया के निकासी गांव में अचानक वक्त बदल गया..जज्बात बदल गए..हालात बदल गए..मौज मनसूसियत में बदल गई..क्यों..क्योंकि गाना गा रहे पवन सिंह के गाल पर किसी ने पत्थर दे मारा था..
कुछ लोग कहते हैं..खेसारी लाल यादव के फैन ने पवन सिंह के गाल पर पत्थर मारा क्योंकि पवन सिंह निरहुआ कैंप के हैं..निरहुआ बीजेपी से सांसद हैं..और खेसारी लाल यादव सपा कैंप के हैं..और नाराज फैन ने पवन सिंह ( Pawan singh ) को पत्थर मारा..कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि दर्शक ने पवन सिंह से एक गाने की फरमाइश की..पवन सिंह ने गाने के बोल में जाति सूचक शब्द होने के कारण वो फरमाइश ठुकरा दी..उसके बाद भीड़ से निकलकर पत्थर ने सीधा पवन सिंह का गाल लाल कर दिया..गनीमत ये रही कि पत्थर का साइज छोटा था..लेकिन इतना छोटा भी नहीं था..कुछ लोग इसे राजनीतिक नजरिए से देख रहे हैं कुछ लोग इसे नाराज फैन की करतूत बता रहे हैं..तीसरी थ्योरी में कुछ लोग ये भी कह रहे है कि पत्थऱ मारने वाला फैन अक्षरा सिंह का फैन था..अक्षरा सिंह से शादी ना करने पर..अक्षरा को धोखा देने के कारण किसी फैन ने पवन सिंह को पत्थर फेंककर मारा..दोस्तों पवन सिंह से बेहद खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शादी करना चाहती थीं..लेकिन पवन सिंह ने किसी और से शादी कर ली..
दोस्तों पवन सिंह की शादियों का मसला हम आपको बताएंगे तो आपको भी हैरानी होगी..कि जिन पवन सिंह ( Pawan singh ) से अक्षरा शादी करना चाहती थीं उन पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 8 मार्च 2018 में मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी.. फिर पवन ने बलिया की ज्योति सिंह से दूसरी शादी की..हालांकि, इस रिश्ते में भी खटास आ गई और 2021 में बिहार के आरा जिले के फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी दाखिल की..खैर दोस्तों पवन की लीला पवन ही जानें..बलिया के इस पत्थर कांड में..
पुलिस के पास अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है..पुलिस कहती है विडिया फुटेज के आधार पर पहचान करेंगे कि पवन सिंह ( Pawan singh ) के गाल पर पत्थर किसने मारा..लेकिन पत्थर जिसने भी मारा..उसका निशाना बहुत सटीक था..पत्थर सीधे पवन सिंह के चेहरे पर आकर लगा..ये देखिए ये पत्थर आया और पवन सिंह के सीधे गाल पर लगा..