किसने बनाया उर्फी जावेद को Porn Star ? कमरे में बंदकर की गयी हैवानियत
अपने अलग अलग तरह के ड्रेसिंग सेन्स को लेकर फेमस उर्फी जावेद ( Urfi javed ) की ज़िन्दगी से जुडी एक दर्द भरी कहानी सबके सामने आ गयी है… जो उर्फी बोल्ड , स्ट्रेट फॉरवर्ड , मुफट और बिंदास दिखती है वो पहले ऐसी बिलकुल भी नहीं थी वैसे तो ड्रेसेस को लेकर अपने एक्सपेरिमेंट्स के चलते उर्फी कई बार ट्रोल भी हुई है मगर वो अपने जवाबो से सबका मुँह बंद कर देती हैं हमेशा बिंदास दिखने वाली उर्फी ने अपनी ज़िंदगी में काफी दर्द झेलें है उनको अपने पिता ने ही कई सालों तक टॉर्चर किया है… उर्फी जावेद आज चाहे कैमरे के सामने कितनी भी बिंदास रहती हों पर उनके जीवन में एक समय ऐसा था, जिसमें उन्होंने काफी दर्द झेला है। ये खुद उर्फी जावेद का कहना है..
किसने बनाया उर्फी को पोर्नस्टार ?
एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ( Urfi javed ) ने अपने पिता के ऐसे खौफनाक चेहरे के बारे में बताया जिसे सुन कर किसी के भी पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी। उर्फी जावेद ( Urfi javed ) ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें दो सालों तक लगातार मानसिक और शारीरिक तौर पर खूब टॉर्चरकिया था. जब उर्फी ( Urfi javed ) ने बताया था कि जब वो 11 th में थीं, तब उनकी एक फोटो किसी ने पॉर्न साइट में डाल दी थी, जिसके बाद उनका जीवन नरक से भी बद्द्तर हो गया उन्हें उनके घर वाले तक पोर्नस्टार कहकर बुलाते थे
जब उर्फी को कमरे में बंद आकरके किया गया टॉर्चर —
उर्फी ( Urfi javed ) ने बताया , ‘जब मेरे साथ यह हुआ तब मेरे लिए बहुत ही मुश्किल समय था, क्योंकि मुझे मेरे परिवार का कोई सपोर्ट नहीं था, उन्होंने ने भी पूरी दुनिया की तरह ही, मुझे ही ब्लेम किया था। यहां तक की उन लोगों ने मुझे पोर्न स्टार तक कह दिया था। मेरे पिता ने मुझे दो साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया। उन्हें कमरे में बंद रखा जाता था. मुझे मेरा नाम तक याद नहीं था। लोग इतनी गंदी-गंदी गालियां देकर बुलाते थे। मुझे कुछ बोलने की आजादी नहीं थी। मुझे 17 सालों तक यही पता था कि लड़कियां बोल नहीं सकतीं. जो मर्द कहेगा वही सही है। मुझे ये तक नहीं पता था कि मेरी आवाज़ भी है या नहीं।
उर्फी ( Urfi javed ) अपने पिता और परिवार से परेशान होकर लखनऊ में अपने घर को छोड़कर मुंबई आ गयी उर्फी ( Urfi javed ) बताती हैं, ‘जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे अपनी जिंदगी पटरी पर लाने में काफी समय लगा था। लेकिन अब मेरी पर्सनालिटी सामने आई है और अब मैं रुकने वाली नहीं हूं ”
उर्फी जावेद के मुस्कुराते और बेबाक चेहरे के पीछे का दर्द भरा सच बताकर अपने फैंस की आँखों में आंसू ला दिए होंगे।