अखिलेश की फोटो में काले सूट वाली लड़की क्या कर रही है?

Akhilesh Yadav

आजमखान और अखिलेश यादव की अस्पताल में हुई ढाई घंटे की ऐसिहासिक मुलाकात के बीच सबका ध्यान एक काले सूट वाली लड़की पर गया..ये काले सूट वाली लड़की कौन है (Who is the girl in black suit in Akhilesh Photo) ..किसी ने कहा आजमखान के बड़े बेटे अदीम आजम के बगल में खड़ी हैं तो आजमखान की बहू होंगी..किसी ने कहा बहू हैं तो रामपुर का टिकट इन्हीं को मिलेगा..किसी ने कहा नहीं नहीं ये पत्रकार हैं..किसी ने कुछ कहा किसी ने कुछ बताया..लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल मीटिंग के बीच अगर ये काले सूट वाली मोहतरमा आजमखान और अखिलेश के इतने करीबी सर्कल में मौजूद है तो जरूर कोई करीबी ही होंगी..

इस कमरे में मौजूद काले सूट वाली लड़की के अलावा सबकी पहचान हुई..लेकिन काले सूट वाली लड़की को सामान्यत: कोई नहीं जानता था..लेकिन जब हमने इस तस्वीर को इस तस्वीर को इस तस्वीर (Who is the girl in black suit in Akhilesh Photo) को इसको इसको इसको इसको इसको इसको इसको इसको इसको इसको इसको और इसको आपस में मिलाया तो पता चला कि काले सूट वाली लड़की और ये सब तस्वीरें एक ही लड़की की हैं..

काले सूट वाली मोहतरमा की एक तस्वीर माथे पर चंदन के साथ दिखाई दी..अब तक इतना पता चल चुका था कि अखिलेश यादव के साथ फोटो में दिखाई दे रही काले सूट वाली लड़की मुस्लिम नहीं हिंदू है..उसके बाद नाम और पता दोनों का पता लगाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई..काले सूट (Who is the girl in black suit in Akhilesh Photo) वाली इस लड़की का नाम एकता कौशिक पता चला..उसके बाद एकता कौशिक की तस्वीरें आजमखान की पत्नी के साथ…अलग अलग जगहों और अलग अलग वजहों से दिखाई दीं..आजम खान के साथ एकता कौशिश की तस्वीरें बड़े बड़े समारोहों में फ्रंट सीट पर दिखाई दीं..इससे रामपुर के खान खानदान में एकता की पैठ का अनुमान लग रहा था..

आगे पता चला कि एकता कौशिक आजम खान को अपना पिता मानती हैं..तंजीम फातिमा को अपनी मां कहती हैं..उस लहजे से अब्दुल्ला आजम की बहन हुईं..खान परिवार (Who is the girl in black suit in Akhilesh Photo) के करीबियों से बात करने पर पता चला कि एकता कौशिक भले हिंदू हों..भले वो गाजियाबाद में रहती हों..भले उनका पेशा समाजसेवा है लेकिन उनकी जान खान परिवार में ही बसती है..आजम जब जेल में थे तो उन्होंने कई मार्मिक पोस्ट भी लिखे..और इतना ही नहीं एकता कौशिक समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ले चुकी हैं..

वो समाजवादी पार्टी के कार्यलाय में अखिलेश यादव के साथ मंच भी शेयर कर चुकी हैं..अखिलेश यादव के साथ कई फोटो दिखाई देते हैं और डिंपल यादव के साथ भी एकता कौशिक दिखाई देती हैं..एकता कौशिक कहती हैं इनका दिल समाजवादी है..कई बार उनको टीवी डिबेट्स में भी बैठे देखा गया है..उनको कई बार समाज सेवा के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है..तो आजमखान और अखिलेश की मीटिंग के बीच खड़ी दिखाई दे रही काले सूट वाली लड़की (Who is the girl in black suit in Akhilesh Photo) ना तो पत्रकार हैं ना खान परिवार की बहू हैं..बल्कि खुद को खान परिवार का हिस्सा मानने वाली आजमखान को पिता मानने वाली एकता कोशिक एक समाजसेवी और समाजवादी नेता हैं..