कौन धूमिल कर रहा है पीएम मोदी की छवि ? चुनाव शुरू ..इनका रोना शुरू!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) कह रहे हैं कि हमारे देश में कुछ लोग हैं..जो 2014 के बाद से ही ठानकर बैठे हैं..पब्लिकली बोले भी हैं और संकल्प घोषित किया है कि हम मोदी ( Narendra Modi ) की छवि को धूमिल करके रहेंगे..इसके लिए इन लोगों ने भांति भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है..और खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं..इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं..कुछ लोग देश के बाहर भी अपना काम कर रहे हैं..ये लोग कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह मोदी की छवि धूमिल कर दें !

पीएम मोदी की छवि धूमिक की जा रही है ?

दोस्तों बताईए..जिस देश का मीडिया अपने प्रधानमंत्री की छवि बचाने और बनाने के लिए जनता की नजरों में गिर गया,गोदी मीडिया हो गया..उस देश के प्रधानमंत्री ( Narendra Modi ) कहते हैं कि उनकी छवि धूमिल की जा रही है..और ये छवि धूमिल करना क्या होता है..जी देश ने आपको काम करने के लिए चुना है..देश ने आपको देश की सेवा करने के लिए चुना है..देश ने आपको प्रधानमंत्री चुना है…ना कि छवि बनाओ आंदोलन अध्यक्ष बनाया है..तो पहले तो आप अपना रोल पहचानिए..आप प्रधानमंत्री हैं..

क्या बोले पीएम मोदी ?

आगे प्रधानमंत्री कहते हैं कि ” भारत का गरीब…भारत का मध्यमवर्ग भारत के दलित पिछड़े हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है..और इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं..नए नए पैतरे अपना रहे हैं..2014 में छवि धूमिल करने का संकल्प लिया..अब इन लोगों ने संकल्प ले लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी..इन सारी साजिशों के बीच आपको और देशवासियों को देश के विकास पर ध्यान देना है और राष्ट्रनिर्माण पर ध्यान देना है…!

क्या क्या करे जनता ?

प्रधानमंत्री आपको बनाया है राष्ट्र के विकास पर ध्यान आप दीजिए..महोदय जनता अपना टैक्स चूसवा ही रही है..हम वोट भी आपको दें..प्रधानमंत्री भी आपको बनाएं..देश के विकास पर और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान भी हमीं दें..तो आपको परधानमंत्री ( Narendra Modi ) क्या भाषण देने के लिए बनाया गया है..आपको प्रधानमंत्री क्या रैली करने के लिए बनाया गया है..आपको प्रधानमंत्री क्या कंपनियां बेचने के लिए बनाया गया है..आपको प्रधानमंत्री चार बार कपड़े बदलने के लिए बनाया है..या फिर आपको प्रधानमंत्री विक्टिम कार्ड खेलने के लिए बनाया गया है..क्या समय आ गया है दोस्तों..प्रधानमंत्री देश के विकास की टोपी जनता पर ही रखकर खुद दुखियारे बने घूम रहे हैं..गजब है भईया..

सब कुछ मोदी जी को दे दिया

जैसी बातें देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं…ऐसी बातें 4 साल का बच्चा भी नहीं करता..वोट आपको दे दिया..प्रधानमंत्री ( Narendra Modi ) का पद आपको दे दिया..एटम बम से लेकर बुलेट तक सबकी पावर आपको दे दी..देश के लगभग राज्यों में सरकारें आपकी बनवा दीं..हमने आपको 56 इंच..लाल आंखें..डांकापति ना जाने क्या नाम दे दिए…यहां तक कि इस देश में भगवान के बाद आपको सबसे शक्तिशाली आदमी बना दिया..सेना से लेकर सेवक तक आपके इशारे पर नाच रहे हैं..फिर भी आप बता रहे हैं..आपकी कब्र खोदने का संकल्प कुछ लोगों ने ले लिया है…तीर तलवार असलहा सब कुछ आपको दे दिया है..फिर भी आप मंच से रोना रोने आ गए हैं..जब आपको सबकुछ दे दिया

तो अब जनता क्या करे ?


फिर भी आप रोना ही रो रहे हैं..तो अब जनता क्या करे..डेली शो वाले कलाकर भी आपके सरकारी प्रोग्राम के अभिनय को देखकर आपसे जलन खाने लगे हैं…इनता भी ठीक नहीं है..आपके विरोधी हो सकते हैं..लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक विरोधी होते हैं…लेकिन बच्चों की तरह रोना प्रधानमंत्री ( Narendra Modi ) शोभा नहीं देता.. जब अगले साल देश में चुनाव होने वाले हैं..उससे पहले नरेंद्र मोदी जी ने रोना क्यों शुरू कर दिया..इससे पहले प्रधानमंत्री तब जिंदा वापस आ पाए थे..जब पंजाब में चुनाव थे..चुनावों से ठीक पहले ही मोदी जी पर संकट क्यों आ जाते हैं..

सोचिए जरा..भारत में सेना का शासन भी नहीं है..भारत के प्रधानमंत्री इमरान खान भी नहीं हैं..भारत पाकिस्तान नहीं है..फिर भी मोदी जी खुद को खतरे में घिरा हुआ ऐसा प्रधानमंत्री दिखा रहे हैं जैसे ये डोकलाम में भारत चीन सीमा पर खड़े होकर पहरा दे रहे हैं..इतना रोना तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी नहीं रोता भाई..