कौन है मनीष कश्यप ? Twitter पर क्यों हो रहा है ट्रेंड !

ट्विटर पर आज नंबर 1 पर #isupportmanishkashyap ट्रेंड कर रहा है…. ये मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) ऐसा कौन सा तोप आदमी है जिसके सपोर्ट में पहले नंबर का ट्रेंड व्रेंड चलाया जा रहा है..? शिव मंडल नाम के ये जनाब तो इनके सपोर्ट में कह रहे हैं – “भारत के no1 trending पर #I_Support_Manish_Kashyap, एक बार फिर से सनातनी,राष्ट्रवादी की हुई जीत राष्टवादी पत्रकार मनीष कश्यप” ….सनातनी हिन्दू भराव कुमार बोले “मनीष कश्यप भाई की आवाज बुलंद रहेगी , किसी 8वी फेल के बस की बात नही जो रोक सके” ….वही रंजन मिश्र कहते हैं- बेदाग, बेवाक, बेमिसाल और हमसब की यूवा आवाज #मनीष_कश्यप के साथ। बिहार को लूटने से बचाओ यारो। इसके लिए हम सभी युवाओं को आगे आना होगा। ऐसे ही मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) के सपोर्ट में लोग खूब ट्वीट किए डाल रहे हैं ….लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो भर भर के इस बन्दे को गलिय भी दिए डाल रहे हैं

मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) खुद को सन ऑफ़ बिहार कहते हैं…. मनीष बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं, वैसे तो 2016 में इन्होने पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में B.E.की डिग्री ली थी लेकिन youtube चैनल बना कर माइक पकड़ लिया और बन गए पत्रकार ! अभी इनके youtube चैनल पर 6 मिलियन से जादा सब्सक्राइबर हैं,,,.एकदम लफंदर बजी , चिल्लम चिल्ली, और गली गलौज वाले अंदाज़ में रिपोर्टिंग करते हैं पत्रकार महोदय! ….हमारा मतलब है so called पत्रकार महोदय..,. गली गलौज वाली विडियो तो कसम से ऐसी होती है कि क्या ही कहा जाए ….इसी से बिहार में इनकी तगड़ी फैन फौलोइंग है …! इनको 2020 में राजनीति का शौख भी चर्राया था.. बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लाडे थे, लेकिन बेचारे हार गए !

कुछ दिन पहले मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) का नाम तब सामने आया जब तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों यानि migrant workers पर हमले के फेक वीडियो और न्यूज़ वायरल होने लगी ….इस दौरान बिहारी मजदूरों के नाम ये विडियो भी वायरल हुआ …. जिसमें एक शख्स रो रो कर बता रहा है कि कैसे तमिल नाडू में बिहारी मजदूरों को tourture किया जा रहा है….लेकिन बाद में इसी विडियो का भांडा फूट गया ….एक और विडियो आया जिसमे ये मजबूर बना हुआ आदमी हस रहा…और अपनी इमोशनल एक्टिंग से पहले थोड़ा प्रैक्टिस कर रहा है…चंदर नाम के एक यूजर ने तो इस विडियो पर और बवाल चीज़ खोज निकली …. ट्वीट करके दो फोटो पोस्ट की और लिखा “पहला वीडियो 2 दिन पहले डाला गया था स्क्रीशॉट में देखे इसमे गमछा डाले हुआ व्यक्ति पीड़ित है.दूसरे वीडियो 14 घंटे पहले का है इसमे पीड़ित एंकर बना हुआ है ….चोट के कोई निशान नही 30 घंटे में पीड़ित की चोट भी सही हो गयी ओर वो एंकर भी बन गया” ! गजब टोपी बाज़ आदमी है ! ..पता लगा विडियो fake है तो बिहार पुलिस एक्शन में आ गई और कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कर ली ….अब भईया इस मामले की जांच में बिहार पुलिस की एक टीम को कुल 30 फेक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट मिल गए हैं …पुलिस ने इन वीडियो को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी नोटिस जारी किए हैं. फेसबुक को 9 नोटिस, ट्विटर और यूट्यूब को 15-15 नोटिस दिए गए हैं. वहीं तीन नोटिस Gmail को भी भेजे गए. . ….अब मनीष पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो इनके फैन्स सपोर्ट में आ गए ,…लेकिम कई लोग ऐसे भी हैं जो मनीष की गिरफ़्तारी की मनाग कर रहे हैं, लेकिन मनीष कश्यप ( Manish Kash तो खुले आम बिहार सरकार को चैलेंज दे रहे हैं कि अगर मुझे गिरफ्तार किया तो सरकार नहीं बनने दूंगा !

दोस्तों खुद को पत्रकार बताने वाले मनीष कश्यप का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी गजब का है …. इनके चुनावी हलफनामे पे गौर किया तो पता चला कि मनीष पर कुल 6 मामले दर्ज हैं…. इनमें ग्रुप बना कर गुंडई करना , रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना और धोखाधड़ी जैसे सिरियस मामले भी हैं. मनीष को कई बार गिरफ्तार भी किया गया है… लेकिन पता नहीं क्या राज़ है, सजा से बच जाते हैं ! मनीष के ऐसे सैकड़ों वीडियो हैं जिनमें वो बिहार के लोगों और वहां की stystem के खिलाफ बोलते दिखे हैं, .,.. साल 2019 में पश्चिमी चंपारण जिले में एक अस्पताल के अन्दर किंग एडवर्ड-Vll की मूर्ति को इन्होने तोड़ दिया था….तब मनीष ने इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे और ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर मूर्ति तोड़े का सपोर्ट किया था … इसपर भी केस भी दर्ज हुआ पर सजा नहीं हुई !

अब फ्रेंड्स एक interesting बात और सुनते जाइए ….इनके फेक वीडियोस और पत्रकारिता की तरह मनीष कश्यप के नाम में भी लोचा है … इनका असली नाम tripurari KR तिवारी है…अपने नाम के आगे ये मनीष कश्यप भी लिखते हैं ! ….इंजीनिर से पत्रकार , पत्रकार से पॉलिटिशियन बनने वाले मनीष कश्यप की स्टोरी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके बताइए और मेरा ये नया शो अगर आपको पसंद आया और चलते हैं की रोज़ ऐसे मज़ेदा ट्रेंड के बारे में हम आपको बताते रहे तो चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करिए