पठान Housefull हुई तो फैन ने शाहरुख़ खान से कर दी अनोखी डिमांड

शाहरुख़ खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म पठान का बायकाट करवाने वाले बाबा तो अपने चमत्कार के चक्करों में उलझ कर रह गए… उधर पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है.. ! धडा धड एडवांस बुकिंग हो रही है …शाहरुख़ फैन excited हैं , ये साफ दिख रहा है …फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक 6.63 लाख टिकटें बिक गई हैं ! ‘पठान’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…, लगातर ये गिनती बढ़ रही है….!

बॉयकाट गैंग फिल्म को और srk को ट्रोल करके इसे फ्लॉप करने की कोशिश में थी …पटना, सोनीपत और गुजरात के कुछ शहरों में सड़कों पर उतर कर विरोध किया गया .. लेकिन पठान पर इसका कोई असर नहीं दिखा …..कुर्सी की पेटी बाँध कर फिल्म सारे र्रिकॉर्ड तोड़ रही है । शाहरुख़ ( Shahrukh Khan ) की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है ..इसे पहले संडे तक यानि 22 तारीक तक फिल्म के छे लाख तिरेसठ हजार 150 टिकटों की बुकिंग हो गई ….और ये सिर्फ और सिर्फ ओपनिंग डे के अकड़े हैं! इसमें से 6 लाख 45 हजार से जादा टिकट्स हिंदी वर्जन के बिके हैं.., जबकि तेलुगू वर्जन के दो लाख तैंतालीस हजार से जादा टिकट्स बिकी !

बॉलीवुड फिल्मों के बिसनेस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट ‘Sacnilk’की रिपोर्ट के मुताबिक ….रिलीज से पहले ही ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग से ओपनिंग डे के लिए 20.36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है … ! । हिंदी वर्ज़न के लिए मुंबई और दिल्ली में पठान की तगड़ी कमाई हुई है ,,,… दोनों जगहों से 2 करोड़ चौंसठ लाख और 2.38 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हो चुका है…! साउथ इंडिया में सबसे तगड़ी एडवांस बुकिंग बेंगलुरु और हैदराबाद में हुई है। जबकि कोलकाता से भी 2.14 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हो चुका है। ऑडियंस की भीड़ और फैंस के क्रेज को देखते हुए कई थिएटर ने सुबह 6 बजे के शोज भी रक्खे हैं !
हैरानी की बात तो ये है कि अभी रिलीज़ में दो दिन बाकी हैं ,,आज का पूरा दिन और कल का दिन.! ..इन दो दिनों में आंकड़ा और बढ़ सकता है !

सभी शो हाउसफुल हो रहे हैं.. इसी बीच शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) से उनके एक फैन ने ‘पठान’ के दो टिकट की डिमांड कर दी..,इसपर किंग खान ने जो जवाब दिया वो सुन कर आप भी मुस्कुरा देंगे ! फैन ने SRK से पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट मांगी …फेन ने कहा ..बुक माय शो क्रैश हो गया है. सर क्या आप मुझे 2 टिकट दे सकते हैं, जिससे मैं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकूं. इस पर srk का जवाब था ,..नहीं टिकट तो आपको खुद ही खरीदनी पड़ेगी. चाहे क्रैश हो या नहीं !

गौर करिए !…’पठान’ ने हिंदी में सबसे जादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन कर .. ‘बाहुबली 2’ और रणबीर आलिया की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन को पीछे छोड़ दिया है । ओपनिंग डे पर 35-40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है । जबकि रिलीज के अगले ही दिन 26 जनवरी की छुट्टी बोनस साबित हो सकती है … कमाई और बढ़ेगी ! .दोस्तों चैनल को सब्सक्राइब कीजिए..फेसबुक पर देख रहे हैं तो फॉलो करके हमारे चैनल के साथ जुड़िए..जिससे हमारी अगरी वीडियो आपतक आसानी से पहुंच जाएगी.