महंगाई पर सवाल पूछा तो भड़क गए बाबा रामदेव , पत्रकार को धमकाकर बोले ” चुप हो जा वरना :संपादकीय व्यंग्य (When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)

बाबा पेट्रोल 40 रूपए में दिला रहे थे..और गैस सिलेंडर 300 का दिला रहे थे..लोगों को लगा कि रस्ते का माल सस्ते में मिलेगा..बाबा जिधर बटन दबाने को कह रहे हैं..उधर की बटन दबाओ..बाबा बिलो द रेट में पेट्रोल और गैस के रेट करवा दें..इसके लिए कोई बाबा जी के पास गिड़गिड़ाने नहीं गया था..बाबा ने खुद वचन दिया था..साथ ही एक शर्त भी रखी थी..कि वोट दोगे तभी पेट्रोल और गैग से दाम 40 और 300 में हो पाएगा..2014 की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान थी..देश बाबा की बातों में आ गया और अब देश पेट्रोल 40 की जगह 100 में गैस 300 की जगह हजार में खरीद रहा है..अब जब पत्रकार लोग बाबा से सवाल करते हैं तो बाबा रामदेव कहते हैं..हां मैंने कहा था तो क्या पूछ उखाड़ेगा मेरी..मैं तेरे प्रश्नों के उत्तर देने का ठेकेदार नहीं हूं…
(When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)
मैंने कहा था पूछ उखाड़ेगा मेरी..मैने कहा ऐसे प्रश्न मत पूछो मैं कोई तेरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए ठेकेदार हूं..बाबा जी ठेका तो आपने ही लिया था..बंदर से आदमी बनने के दरमियान बगैर इस्तेमाल की बहुत सी चीजें गायब हो गईं..उनमें पूछ के साथ साथ ईमान भी था..अब आदमी ईमानलेस पूछलेस पैदा होने लगा है..कोई आपकी पूछ नहीं उखाड़ रहा लेकिन प्रश्न तो कर ही सकता है कि आपने देश को धोखा क्यों दिया..आपने कोरा झूठा वादा क्यों किया..जनता मूर्ख थी आप तो समझदार थे..आपको तो मालूम ही था सब सरकारें एक जैसी होती हैं महंगाई रोक लेने का बूता किसी के भीतर नहीं है..लोगों ने आपके ऊपर भरोसा किया और आपने भरोसा की हत्या कर दी..ये दिन दहाड़े चारसौ बीसी है.. (When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)
आपने अपनी मन चाही जगह पर वोट दिलवा लिया..लेकिन क्या कभी पेट्रोल 40 रूपए में करने के लिए धरना दिया..क्या कभी मांग उठाई कभी नहीं..जब बाबा ने कहा था कि आप वोट देंगे तो पेट्रोल 40 का हो जाएगा..तो लोगों को लगा कि बाबा की प्रधानमंत्री की बाबा से बात हुई होगी..बाद में पता चला बाबा ने ये सब बड़बोले पन में कहीं थीं.. (When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)
बाबा जी आपकी दुकान अच्छी चल रही है..तब आपको झूठ बोलते हुए लाज नहीं आई थी..लेकिन अब आनी चाहिए इसलिए आप प्रश्न का उत्तर देने के लिए बाध्य नहीं हैं..लेकिन आपको ये कहना चाहिए..कि मुझे माफ करना मैंने उस देश के साथ झूठ बोला था..जो मुझपर आंख मूंदकर भरोसा करता था..उस देश के साथ झूठ बोला था जो देश आपके सलवार कांड के समय आपके साथ खड़ा था..आपने देश के उन लोगों के साथ धोखा किया जो आपके मंजन को भी दुखभंजन समझते हैं…बाबा ने 40 रूपए में पेट्रोल दिलाने की बात कही थी..लेकिन ना तो कभी पेट्रोल 40 रूपए में करने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी ना ही कोई ज्ञापन सौंपा इसका मतलब सीधा सीधा था कि एक पार्टी को फायदा करवाना था..इसलिए देश के साथ झूठ बोला.. (When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)
बाबा जी कहते हैं हां मैंने 40 रूपए में पेट्रोल करवाने की बात कही थी..आगे पूछेगा तो ठीक बात नहीं है..पूछना और सवाल करना किसी को ठीक नहीं लगता है..बाबा को भी नहीं लगता है इसमें कोई नई बात नहीं है..लेकिन बाबा जी को देश में महंगाई अभी भी लगती है इससे ये उम्मीद लगती है कि मानवता अभी भी जिंदा है..बाबा ने महंगाई का इलाज बता दिया है..मेहनत कीजिए..मेहनत से महंगाई कम होगी..ये जो महंगाई बढ़ी है..ये मेहनत ना करने की वजह से बढ़ी है.. (When asked a question on inflation, Baba Ramdev got angry)
Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.