दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर ख़राब, आ रहीं ये दिक्कतें-

देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया है. भारत में लोगों को वाट्सएप पर फोटो भेजने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

whatsapp facebook instagram twitter server down
whatsapp facebook instagram twitter server down

आप केवल टेक्स्ट मैसेज का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी लोगों को फोटो अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी यूजर्स को अपडेट करने से लेकर तस्वीरें पोस्ट और डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है. जब सब बंद हो गया तो लोग ट्विटर पर आये पर कुछ देर में वो भी डाउन हो गया. जिससे सभी लोग परेशान हो गए.

फिर थोड़ी देर बाद फेसबुक और ट्विटर ने बात स्वीकारते हुए उपयोगकर्ताओं को हो रही परेशानी के लिए खेद प्रकट किया है और जल्द ही समस्या सुलझाने की बात कही है. फेसबुक पर लिंक, तस्वीरें पोस्ट करने में यूजर्स को परेशानी हो रही है. व्हाट्सऐप पर लोग एक-दूसरे को भेजी गई फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर नहीं कर पा रहे हैं

ट्विटर ने भी माना कि नोटिफिकेशन और अपडेटेशन को लेकर कुछ समस्याएं आ रही है. ‘ट्विटर ने यूजरों को हो रही परेशानी पर खेद जताते हुए जितनी जल्दी संभव हो, समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है. वहीं वेबसाइट के मुताबिक, रात में ही 14000 से ज्यादा इंस्टाग्राम, 7500 फेसबुक और 1600 से ज्यादा वाट्सएप उपयोगकर्ताओं ने इस तरह की परेशानी होने का मामला ट्विटर पर शेयर किया था.

हालांकि ट्विटर थोड़ा सही काम कर रहा है. ऐसे में ट्विटर पर #whatsappdown #instagramdown टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘सोशल मीडिया का ब्रेकडाउन होना ही दुनिया को एक करने का तरीका है. एक लड़की ने लिखा कि मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ डिबेट कर रही थी और मैं उसमें हारना नहीं चाहती थी लेकिन व्हाट्सऐप डाउन हो गया.