ब्रजभूषण ने महिला पहलवानों के साथ क्या क्या किया, FIR में लिखी 4 बातें सामने आ गई
WFI चीफ बृजभूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर FIR के बावजूद अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है…जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना भी जारी है….इसी बीच ब्रजभूषण पर जो FIR हुई है उसकी कुछ बाते सामने आई हैं….जिसमे बताया गया कि कैसे ब्रज भूषण ने महिला पहलवानों का फिसिकल हरासमेंट किया है !
सास लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने छेड़छाड़
इसमें पहला आरोप जो बृजभूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) पर लगा है, उसमे कहा गया है कि ब्रजभूषण सास लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने खिलाडियों के साथ छेड़छाड़ करते थे !
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल महिलाओं में से दोनों पीड़ित महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत में कहा कि बृजभूषण ने उन्हें सांस लेने के पैटर्न के बहाने गलत तरीके से छुआ है…. बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और छाती को टच किया। छेड़छाड़ के लिए बृजभूषण ने सांस के पैटर्न को चेक करने का बहाना बनाया।
सांसद ने उसकी छाती और पेट को टच किया
वही दूसरी शिकायत में एक रेसलर ने बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में थे तब सांसद ने उसकी छाती और पेट को टच किया जिसके बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई।
तीसरी शिकायत में महिला रेसलर ने कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी। वहां भी बृजभूषण सिंह आया ने किसी बहाने से उसकी छाती और पेट को टच करके उसका उत्पीड़न किया !
जबरन गले लगाते थे बृजभूषण
एक और शिकायत में एक महिला रेसलर ने बताया कि 2018 में भजपा सांसद बृजभूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। इस दौरान बृजभूषण उसका टच काफी गलत था …जिसकी वजह से वो असहज हो गई और उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया। दूसरी महिला पहलवान ने भी बृजभूषण पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
अब तक गिरफ्तार नहीं हुए बृजभूषण
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं। इन्ही सब आरोपों को लेकर रेसलर्स उनके खिलाफ दूसरी बार धरना दे रहे हैं। पहली बार इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) और केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से अलग-अलग जांच कमेटी बनाने पर धरना खत्म हो गया था… हालांकि जाच की कोई रिपोर्ट नहीं आने पर धरना दोबारा शुरू हुआ ,…इस बार रेसलर्स बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
उन्होंने बृजभूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो पहलवान सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करनी पड़ी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अब रेसलर्स की याचिका को यह कहते हुए डिस्पोज ऑफ कर केस बंद कर दिया कि उनकी केस दर्ज करने की मांग पूरी हो चुकी है। आगे की कार्रवाई के लिए जरूरत पड़ने पर वह हाईकोर्ट जा सकते हैं….हालांकि बृजभूषण लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं।