बंगाल में 12 दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्रियों ने थामा बीजेपी का हाथ, देखें नामों की लिस्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया है तब से मानों जैसे लोग दौड़े चले आ रहे हैं. पिछले एक महीने में लगभग 100 लोग शामिल हो चुके होंगे. और ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.

कल गुरूवार को बंगाल के 12 फिल्म और टीवी कलाकार और एक्टर्स बीजेपी में शामिल हो गये हैं. इन सभी ने दिल्ली में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के नेता संबित पात्रा और मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी का हाथ थामा.
जिन कलाकारों ने बीजेपी का दामन थामा है उनमें ऋषि कौशिक, पर्ण मित्रा, रूपांजना मित्रा, विश्र्वजीत गांगुली, देवरंजन नाग, अरिंदम हल्दर, मौमिता गुप्ता, अनिंद्य बनर्जी, सौरभ चक्रवर्ती, रूपा भट्टाचार्य, अंजना बसु और कौशिक चक्रवर्ती शामिल हैं. माना जा रहा है 2022 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी इनका इस्तेमाल करेगी.
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वालों को परेशान किया जा रहा है. पार्टी में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए ये जोखिम भरा है. इसलिए राज्य के बाहर इस सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया है.
इतने जोखिम के बाद भी इन कलाकारों के साहस के साथ बीजेपी ज्वाइन की है इस पर हम सभी को गर्व करना चाहिए. मैं 12 कलाकारों का पार्टी में स्वागत करता हूँ. कि राज्य में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं.

वहीं गुजरात के अहमदाबाद में पूर्व कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ज्वाइन कर ली है. अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने राज्यसभा उपचुनाव के मतदान के बाद हालही में गुजरात विधानसभा से बतौर कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अल्पेश ठाकोर को राज्य सरकार की कैबिनेट में स्थान मिलेगा या नहीं, इसे लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है.