महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के पुणे में लगातार बारिश के कारण एक आवासीय परिसर की दीवार उसके पीछे मौजूद झोपड़ियों पर अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इस घटना में चार बच्चों सहित करीब 15 लोगों की मौत हो गई है.

wall collapsed in pune 15 people died
wall collapsed in pune 15 people died

ये हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाक़े का बताया जा रहा है. जहां एक सोसाइटी की दीवार गिर गई है. जानकारी मिलते ही प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के लिए ये झोपड़ियां बनाई गई थी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस के अनुसार 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार का एक हिस्सा रात करीब डेढ़ से पौने दो के बीच ढह गया था. जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं. पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है.

इस घटना पर पुणे के मेयर मुक्ता तिलक ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी. हम काम रोकने का आदेश देने जा रहे हैं ताकि यहां निर्माण स्थल पर कोई काम न हो सके. वहीं मरने वालों ने बिहार के लोगों के होने से नीतीश कुमार ने 15 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

गवर्नर विद्यासागर राव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुणे में आवासीय परिसर की एक दीवार के ढहने की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष श्रमिकों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस घटना में जान गंवाने वाला हर जीवन अनमोल था. मैं उन सभी के परिजनों के लिए आहत हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.