MLC चुनाव के लिए चल हो रही वोटिंग..(Voting Going on for MLC Election)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद यानी एमएलसी (Voting Going on for MLC Election) चुनाव के लिए वोटिंग शुरु हो गई है..वोटिंग कल रात 8 बजे से शुरु हुई थी..और 4 बजे तक चेलेंगें..

विधान परिषद के चुनाव 7 अप्रैल को खत्म हो चुका है..और चुनाव के रिज्लट 12 अप्रैल को दिए जाएंगें..इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 9 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है..और बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से कड़ी टक्कर होने के आसार लग रहें हैं..और इस सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए किसी अग्नीपरीक्षा से कम नहीं है..

एमएलसी (Voting Going on for MLC Election) चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ जी ने अपना वोट दिया..और पोस्टल बैटल मतदान की छूट ना होने के कारण बनारस में पीएम मोदी अपना वोट नहीं दे पाए..

समाजवादी पार्टी के विधायकआलमबदी का कहना है कि आजमगढ़ में किसी भी पार्टी का कुछ नहीं है..और ऐसे में आजमगढ़ की जनता इस बार फिर से सपा प्रत्याशी को चुनाव जिताएगी..

सपा के गढ़ आजमगढ़ में क्लियर सपा का विजन

विधान परिषद चुनाव में मतदान करने आए सपा विधायक नफीस अहमद का कहना है कि आजमगढ़ जिले में सपा का विजन एकदम साफ है..

भाजपा से अरुणकांत और विक्रंात भी हैं मैदान..

आजमगढ़ मऊ सीट से भाजपा ने समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव को मैदान में उतारा है..और विधान परिषद (Voting Going on for MLC Election) के सदस्य यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह चुनाव मैदान में उतर चुके हैं..आजमगढ़ में 11 बजे तक विधान परिषद के चुनाव में 13 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी..

कहां से कितने प्रत्याशी हैं..
मुरादाबाद-बिजनौर-2
रामपुर-बरेली-3
बदांयू-1
पीलीभीत-शाहजहांपुर-4
हरदोई-लखीमपुर खीरी-1-1
लखनऊ-उन्नाव-2
जौनपुर-3
वाराणसी-3
मिर्जापुर-सोनभद्र-1
प्रयागराज-5
बांदा-हमीरपुर-1
झांसी-जालौन-ललितपुर-4
कानपुर-फतेहपुर-2
इटावा-फर्रुखाबाद-3