विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) में अखिलेश यादव का दावा-जाने वाली है बीजेपी सरकार..

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने अपना चुनावी शंख बजा दिया है..जब कानपुर में अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) निकाली तो उस समय वहां पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ आ पहुंची और और इतनी भीड़ से खुश होकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा..अखिलेश यादव कहते हैं कि जनता का आशीर्वाद लेने के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से विजयरथ चलेगा..

विजय रथ यात्रा आज पहुंचेगी जालौन


विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) कानपुर में होने के बाद अब आगे की यात्रा जालौन में होगी..आज अखिलेश यादव अपनी रथ यात्रा के साथ जालौन पहुंचेगें..और हमीरपुर से होते हुए कालपी जालौन और उसके बाद वहां से माती कानपुर देहात के लिए निकलेंगें..इस विजय रथ यात्रा में अखिलेश यादव हमीरपुर के कुरारा और जालौन कालपी में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगें..

भारतीय जनता पार्टी ने जनता को दिया धोखा..

कानपुर से अपनी विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) निकालकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सीधे ही निशाना साध लिया..औऱ साथ ही अखिलेश यादव कहते हैं कि लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए ये विजय रथ यात्रा चलती रहेगी..विजय रथ यात्रा के दौरान अखिलेश ने दावा किया कि अब भाजपा सरकार जाने वाली है..अखिलेश यादव कहते हैं..भाजपा पार्टी ने गंगा मईया को धोखा दिया है..क्योंकि बीजेपी ने दावा किया था कि गंगा को साफ करवाएगी..लेकिन अभी तक बीजेपी को गंगा साफ नहीं कर पाई है..गंगा आज उतनी ही गंदी है जितनी की पहले थी..कानपुर बड़ा शहर है..यहां कारोबार, रोजगार है..

कानपुर को लोगों ने अपनी बर्बादी को देखा है..भाजपा की केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है..बीजपी ने जनता से उनका रोजगार छिना है..और महंगाई बढ़ा दी है..अखिलेश यादव कहते हैं..कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार ने महंगाई बढ़ाई है..महिलाओं को सम्मान और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ही समाजवादी पार्टी ने विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) निकाली है..

अखिलेश कहते हैं कि बुंदेलखंड ने बीजेपी बड़ी जीत दिलाई थी लेकिन वहां कि जनता को धोखा मिला है..किसान कि आय अभी तक दोगुनी नहीं हो पाई है..ये भी कहा कि उज्जवला के नाम पर दी गई गैस महंगाई के चलते बुझ गई है..अखिलेश ने कहा भविष्य में समाजवादी पार्टी गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी..और किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई का इतंजाम करेगी..

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..