उप राष्ट्रपति ने संसद में राघव चड्ढा से मजे लिए
राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) और परिणीती चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) शादी करने वाले हैं,…हर जगह यही बात हो रही है…लेकिन अब तो संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राघव ( Raghav Chadha ) के मज़े ले रहे हैं !
वीपी धनखड़ ने राघव चड्ढा से मज़ाक किया
दोस्तों राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) संसद पहुचे थे राजीनति के लिए, लेकिन बात परिनीति ( Parineeti Chopra ) पर होने लगी ! असल में राघव चड्ढा ने मेहुल चोकसी की एंटीगुआ नागरिकता के लिए सरकार की NOC पर बात करने के लिए कार्य स्थगन का नोटिस दिया था इसपर जब राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) बोलने के लिए खड़े हुए तो उप राष्ट्रपति वीपी धनखड़ ने कहा, आप पहले से ही चर्चा में हैं, आपने सोशल मीडिया पर इतनी जगह बना ली है, आज के दिन आपको चुप रहना चाहिए ! ये बात सुन कर संसद में सब हसने लगे !
दोनों के करीबी दे रहे हैं बधाई
दोस्तों इधर उप राष्ट्रपति इनकी बात पर चुटकी ले रहे हैं उधर राघव ( Raghav Chadha ) और परिणिति के करीबियों ने उनको शादी की बधाइयाँ देना भी शुरू कर दी हैं ! पहले तो आप नेता सांजव अरोड़ा ने दोनों को बधाई दी थी, ट्वीट करके कहा था – “मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं.उनके रिश्ते को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले. मेरी शुभकामनाएं!!!
तो वही अब सिंगर हार्डी संधू ने भी दोनों की शादी का खुलासा कर दिया ,
हार्डी संधू ने किया शादी का खुलासा
एक चैनल के इंटरव्यू में संधू ने कहा -“मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.” उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब वे अपनी 2022 की स्पाई-थ्रिलर ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी शादी के बारे में चर्चा होती थी. उन्होंने कहा, “जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में डिसकशन करते थे और वह कहती थी कि ‘मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है.”
परिनीति को फ़ोन करके बधाई दी थी
संधू ने ये भी कन्फर्म किया कि उन्होंने खुद परिनीति को फ़ोन करके बधाई दी थी ! यानि भले ही राघव और परिनीति ने खुद इस बात को अब तक नहीं बताया है लेकिन उनके करीबी उनकी शादी का राज़ खोल चुके हैं, अब इंतज़ार इस बात का है कि कब ये दोनों खुद ये बात बताएँगे और कब बॉलीवुड और राजनीती का ये गटबंधन होगा !