इस नए नाम के साथ सपा खेलने जा रही अपना नया दांव..

उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है..और समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को और रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दे दिया (Akhilesh Yadav released his candidate list) है..अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफा देने के बाद रामपुर औऱ आजमगढ़ की सीट खाली हुई थी..इन दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था..

अब समाजवादी पार्टी लोकसभा उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को टिकट दे रही है..यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ये खबरें सामने आ रही थी की अखिलेश यादव आजम खान से नाराज चल रहे हैं..लेकिन अखिलेश यादव ने आजम खान से अस्पताल में जाकर मुलाकात की औऱ सारी बातें खत्म हो गई..इसके बाद अब रामपुर से अखिलेश यादव आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दे रहें हैं..और अब रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा चुनाव लड़ेगीं..

पहले आजमगढ़ से सुनील आनंद को लेकर चर्चा

पहले कहा जा रहा था कि बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुनील आनंद को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव का टिकट देगी..चर्चा ये भी चलने लगी की दलित वोटर्स को लेकर अखिलेश यादव बड़ा दांव खेलने वाले है..लेकिन इस पर भी मुहर नहीं लग सकी..और फिर चर्चा होने लगी की अब शायद डिंपल यादव को आजमगढ़ से टिकट (Akhilesh Yadav released his candidate list) मिल सकता है..

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है..इसके पहले साल 2019 में भी दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट (Akhilesh Yadav released his candidate list) से उतारा था..लेकिन दिनेश लाल यादव चुनाव हार गए थे..बीजेपी ने रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है..