अखिलेश यादव ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत..

Akhilesh Yadav

अखिलेश ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता की अभियान (Akhilesh Yadav Started Member Mission) की शुरुआत कर दी है..इसका शुरुआत समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से की है..अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम जनता के बीच जाएंगें और जनता का सहयोग लेंगे..ये अभियान नए सदस्यों को जोड़ने को लेकर चलाया जा रहा है..नए सदस्यों में यूथ विंग और छात्र सभा को विशेष अभियान चलाकर कार्यकर्ता बनाने के निर्देश दिए गए हैं..

क्योंकि समाजवादी पार्टी ने जो सदस्यता अभियान (Akhilesh Yadav Started Member Mission) चलाया है..उसके जरिए समाजवादी पार्टी हर वर्ग के बीच पहुंचेगी..क्योंकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी आगे आ रही है..उन्होंने ये कहा कि लोग अब बीजेपी से परेशान हो चुके हैं..हम शहरों के साथ-साथ गांव तक भी जाएगें….हर जगह पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगें..

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पदों को लेकर अन्य पदों फ्रंटल संगठनों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था..और अब इस अभियान के बाद समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav Started Member Mission) अपनी सभी कार्यकारिणी का नए तरीके से बनाएगी..

क्योंकि समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा को उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में भी हार मिली है..रामपुर आजमगढ़ जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था वो सीटे भी बीजेपी (Akhilesh Yadav Started Member Mission) के खाते में जा गिरी..इसलिए अब 2024 के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.. इसलिए अब ये माना जा रहा है कि अपने इस अभियान के जरिए समाजवादी पार्टी 2024 के चुनाव के लिए शहरों से लेकर गांव तक अपनी पैठ बनाने में मजबूत होगी..