आजम खान ने आसिम रजा को लोकसभा उपचुनाव का बनाया प्रत्याशी..

रामपुर में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से आसिम रजा को प्रत्याशी बनाया गया है..आजम खान ने समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल आवाम पर सभी कर्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी आसिम रजा के नाम (Azam Khan Declared Rampur Candidate Name) का ऐलान कर दिया है..इससे पहले ये खबर आ रही थी कि रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है..

इससे पहले लोकसभा उपचुनाव के लिए रामपुर से आजम खान की बहु सिदरा का नाम भी चर्चा में था..आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्ला मौजूदा समय में विधायक हैं..और आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा राज्यसभा सांसद व विधायक रह चुकी हैं..

लेकिन अब आजम खान रामपुर में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से आसिम रजा को प्रत्याशी बनाया गया है..आजम खान ने समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल आवाम पर सभी कर्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशी आसिम रजा के नाम (Azam Khan Declared Rampur Candidate Name) का ऐलान कर दिया है..इससे पहले ये खबर आ रही थी कि रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.. ने अपनी पत्नी तंजीन फातिमा का नाम हटाकर आसिम रजा का नाम फाइनल कर दिया है..

आसिम रजा रामपुर से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं..और आसिम रजा आज ही नामांकन भरेंगें..और रामपुर, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है..औऱ 26 जून को रिजल्ट आएंगें..

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है..लेकिन इससे पहले अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट के लिए बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को टिकट (Azam Khan Declared Rampur Candidate Name) दे रहे थे..और इससे ये कयास लगाए जा रहे थे की अखिलेश यादव दलित वो समीकरण बना रहे थे..लेकिन अचानक ऐन चुनाव से पहले अपना दांव खेलते हुए धर्मेंद्र यादव का नाम आगे कर दिया..

आजम खान ने अखिलेश यादव को दी थी जिम्मेदारी

जब आजम खान सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे..उस समय अखिलेश यादव आजम खान (Azam Khan Declared Rampur Candidate Name) से मिलने गए थे..जेल से बाहर आने के बाद ये अखिलेश यादव और आजम खान की पहली मुलाकात थी..दोनों में इस मुलाकात में 3 घंटे तक बैठक चली थी..दोनों के बीच लोकसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा हुई..और जिस पर आजम खान को फैसला लेना था..उन्होंने आजम खान को ही रामपुर में प्रत्याशी तय करने की जिम्मेदारी दी थी..