डिंपल यादव और जयंत चौधरी में से कोई एक जा सकता है राज्यसभा..

समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल व जावेद अली खान ने नामांकन कर दिया है..तीसरे प्रत्याशी के नाम को लेकर आखिरी समय का मंथन चल रहा है..समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी या फिर डिंपल यादव (Dimple Yadav Vs Jayant Chaudhary) में से एक को राज्यसभा भेजेगी..
राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहें हैं..समाजवादी पार्टी गठबंधन की 125 सीटें हैं..संख्या बल के हिसाब से समाजवादी पार्टी अपने तीन प्रत्याशी राज्यसभा (Dimple Yadav Vs Jayant Chaudhary) भेज सकती है..समाजवादी पार्टी की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम फाइल हो चुके हैं..दोनों ने नामांकन भी कर दिया है..तीसरे प्रत्याशी को लेकर पेंच फंसा हुआ है..
रालोद और जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल है..राज्यसभा की एक सीट उन्हें देने की बात पहले ही तय थी..क्योंकि कपिल सिब्बल निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन्हें समाजवादी पार्टी सिर्फ अपना समर्थन दे रही है..ऐसे में अगर जयंत चौधरी भी निर्दलीय खड़े होते हैं तो बीजेपी भी अपने आठ के बजाए नवां निर्दलीय प्रत्याशी उतार सकती है..
अब चुनाव मैदान में कपिल सिब्बल औऱ जयंत चौधरी के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी हो जाएंगे..इसलिए जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए राजी किया जा रहा है..
जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी कि-लेकिन जयंत चौधरी (Dimple Yadav Vs Jayant Chaudhary) का कहना है कि मेरे सामने दिक्कत ये है कि मैं आरएलडी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं..और ऐसे में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर राज्यसभा सदस्य बनते हैं तो इसका गलत संदेश भी जा सकता है..
समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी (Dimple Yadav Vs Jayant Chaudhary) को शिवपाल सिंह यादव और पल्लवी पटेल का उदाहण दे रही है..शिवपाल यादव प्रगतिशीत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है लेकिन सदन में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं..
इन सबके बावजूद अगर जयंत चौधरी राजी होते हैं तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को तीसरे प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतारेंगें और राज्यसभा भेजेंगें..