योगी मंत्रिमंडल में किस जाति से कितने मंत्री ? 8 ब्राह्मण, 8 दलित, 6 ठाकुर (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) :संपादकीय व्यंग्य

(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) यूपी में योगी सरकार का दूसरी बार शपथ गृहण समारोह पूरा हो गया है..2 डिप्टी सीएम, 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है..पिछली बार की तरह इस बार की तरह भी एक मुस्लिम को बीजेपी ने मंत्री बनाया है..पिछली बार वाले मोहसिन रजा आउट किए गए हैं उनकी जगह पर दानिश आजाद अकेले मुस्लिम मंत्री हैं..योगी की कैबिनेट में कुल 52 मंत्री बने हैं..इसमें 8 ब्राह्मणों को मंत्री बनाया गया है..8 मंत्री SC समाज से हैं..6 ठाकुर समाज से हैं..8 जाट समाज से हैं..दो भूमिहार समाज से और एक कायस्थ समाज के विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है..
केशव प्रसाद मौर्या सिराथु के चुनाव हार गए थे लेकिन उनको दोबारा डिप्टी सीएम बनाया गया है..दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम के पद से हटाकर उनकी जगह लखनऊ के पत्रकारों के प्यारे बृजेश पाठक को ब्राह्मण चेहरे के तौर पर डिप्टी सीएम बनाए गए है..
(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) योगी को मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं.. पहले के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत पिछली सरकार के 20 मंत्रियों को इस सरकार में जगह नहीं मिली है..जिन 18 लोगों ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है जल्दी जल्दी से उनके नाम जान लीजिए..
1- सुरेश कुमार खन्ना.. कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं..शाहजहांपुर से 9वीं बार विधायक बने हैं..पिछली कैबिनेट में वित्त मंत्री थे..
2- सूर्य प्रताप शाही.. पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे…
3- स्वतंत्र देव सिंह- प्रदेश अध्यक्ष हैं..पिछली सरकार में भी मंत्री थे..
4- बेबी रानी मौर्य, उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं..दलित चेहरा हैं.
.
5- लक्ष्मी नारायण चौधरी.. मथुरा से विधायक हैं..जाट नेता हैं..पहले बसपा में थे
6- जयवीर सिंहस, मैनपुरी से सपा के गढ़ से जीतकर आए हैं उसका ईनाम मिला है
7- धर्मपाल सिंह…रुहेलखंड के आंवाला से विधायक हैं..पिछली सरकार में सिंचाई मंत्री थे
8- नंद गोपाल नंदी- प्रयागराज से विधायक हैं..
पिछली सरकार में भी मंत्री थे..सबसे अमीर मंत्री हैं बड़े व्यापारी हैं..
9- भूपेद्र चौधरी, बिजनौर से आते हैं, MLC हैं.. पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे..
10 – अनिल राजभर शिवपुर से विधायक हैं.. पिछली सरकार में भी मंत्री थे..पहले सपा सरकार में थे..
11- जितिन प्रसाद..ब्राह्मण चेहरा हैं.. MLC हैं.. एक साल पहले कांग्रेस से भाजपा में आए थे..
12- राकेश सचान..कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं..पहली बार मंत्री बने हैं..
13- अरविंद कुमार शर्मा…मोदी के खास ब्यूरोक्रेट्स में शुमार हैं..इनके नाम को लेकर पहले बहुत भगमच्छर हो चुका था..आखिरकार मंत्री बना ही दिए गए.. आईएएस की नौकरी छोड़कर दो साल पहले राजनीति में आए थे..भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं..
14 – योगेंद्र उपाध्याय..आगरा दक्षिणी से विधायक हैं..लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है..कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं..
15- आशीष पटेल..केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं..अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं..फिलहाल एमएलसी हैं..पिछली सरकार में ही अनुप्रिया पटेल चाहती थीं कि उनके पति को यूपी की सरकार में मंत्री बनाया जाए..बीजेपी के साथ रहने का ईनाम उनके पति को बनाकर दिया गया है..अनुप्रिया मोदी सरकार में मंत्री हैं ही..
16- संजय निषाद..निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं..एमएलसी हैं..निषाद जातियों पर अच्छी पकड़ है..डिप्टी सीएम मांग रहे थे लेकिन कैबिनेट मंत्री बनाया गया है..
17 – असीम अरुण..पूर्व आइपीएस हैं…कन्नौज से विधायक चुने गए हैं..सपा के दोहरे को हराकर विधायक बने हैं..
18 – धर्मवीर प्रजापति एमएलसी हैं..पिछली सरकार में भी मंत्री थे… (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath)
12 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं..उनके नाम जान लीजिए..
पहले हैं नितिन अग्रवाल..एक साल पहले सपा से भाजपा में आए थे..सपा नेता राम नरेश अग्रवाल के बेटे हैं..
दूसरे हैं कपिलदेव अग्रवाल..मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक हैं..
तीसरे हैं संदीप सिंह लोधी..पिछली सरकार में भी मंत्री थे..
चौथे हैं..रवीद्र जायसवाल..वाराणसी से विधायक हैं..पिछली सरकार में भी मंत्री थे..
पांचवी हैं गुलाब देवी..चंदौसी से विधायक हैं..
छठे हैं..गिरीश चंद्र यादव..जौनपुर से विधायक हैं..
सातवें हैं जयंत राठौर पहली बार विधायक बने हैं..
(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) आठवे हैं दयाशंकर सिंह..बलिया से विधायक, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के पति हैं..
नौवे हैं दिनेश प्रताप सिंह..सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से विधायक हैं..
दसवे हैं नरेश कश्यप..भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष हैं..
ग्यारवे हैं दया शंकर दयालु.. कुछ समय पहले कांग्रेस से भाजपा में आए थे स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं..
बारहवें हैं अरुण कुमार सक्सेना..बरेली से विधायक हैं..पेशे से डॉक्टर हैं..
20 राज्य मंत्री हैं..उनके नाम भी जानते चलिए..
मयंकेश्वर सिंह…अमेठी से हैं..
दिनेश खटीक मेरठ से विधायक हैं..
संजीव कुमार गौड़..पिछली सरकार में भी मंत्री थे
बलदेव सिंह औलख..307 वोटों से जीते थे
अजीत पाल..राज मंत्री बनाए गए हैं..
जसवंत सैनी- पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे हैं
मनोहर लाल पंथ..महरौली से विधायक हैं..
राकेश निषाद राज्य मंत्री बनाए गए हैं..
संजय गंगवार..पीलीभीत से विधायक हैं..
बृजेश सिंह.. देवबंद से विधायक हैं..ठाकुर चेहरा हैं
कृष्ण पाल मलिक.. बड़ौत से विधायक हैं..
अनूप प्रधान वाल्मीकी राज्य मंत्री बनाए गए हैं..
(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) प्रतिभा शुक्ला..अकबरपुर रानिया से विधायक हैं
सोमेंद्र तोमर.. मेरठ से विधायक हैं..एबीवीपी नेता रहे हैं..
सुरेश राही..सीतापुर से विधायक हैं
राकेश राठौर गुरू सीतापुर से विधायक हैं..
रजनी तिवारी..हरदोई की शाहाबाद सीट से चुनाव जीती हैं
सतीश शर्मा..दरियाबाद से विधायक बने हैं..
दानिश आजाद..एबीवीपी नेता हैं..अभी न विधायक हैं..न एमएलसी हैं..एक मात्र मुस्लिम चेहरा हैं..पहले इनकी जगह पर मोहसिन रजा मंत्री थे..बीसवीं राज्य मंत्री हैं..विजय लक्ष्मी गौतम..देवरिया की सुरक्षित सलेमपुर सीट से विधायक चुनी गईं हैं..
तो ये योगी सरकार की पूरी 52 मंत्रियों के नाम हैं.. (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes second oath) आप इनको जान लीजिए पहचान लीजिए अगल 5 साल ये आपके सेवक हैं..यूपी के विकास की जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी..यूपी की सेवा के लिए इन मंत्रियों को शुभकामनाएं..यूपी को शिखर पर लेकर जाएं..यूपी में जहां भी समस्याएं होगी..जहां कहीं भी कुछ गलत होगा..उसे सरकार तक पहुंचाने के लिए..सरकारों को जगाने के लिए प्रज्ञा मिश्रा तो है
Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है