आजम के बेटे अब्दुल्ला से अखिलेश ने की बैठक..

दोस्तों यूपी में अब बैठकें बहुत हो रही हैं..कोई किसी से बैठक कर रहा है..तो कोई किसी के साथ..दोस्तों उत्तर प्रदेश में बजट सूत्र शुरु हो चुका है..और बजट सूत्र शुरु होने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां भी जारी है..और सीतापुर जेल से आने के बाद आजमखां लगातार चर्चा में चल रहे हैं..लेकिन आजम खान कल विधानसभा की कार्रवाई में भी शामिल नहीं हुए..अब विधानसभा की कार्रवाई में आजम खान भले ही शामिल ना हुए हो लेकिन आजम के बेटे अब्दुल्ला और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav vs Abdullah Azam khan) के बीचे जरुर कुछ देर की बातचीत हुई.. शपथ ग्रहण करने के बाद आजम खां चले गए..लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सदन में मौजूद थे..

और जसै ही सदन की कर्रवाई खत्म हुई तो अखिलेश यादव ने उन्हें अपने पास बुलाया..औऱ अखिलेश यादव औऱ अबद्ल्ला आजम पार्टी कार्यालय पहुंचे..जहां पर दोनों ने बंद करमरे में बातचीत की..इस बातचीत को लेकर अभ कुछ भी नहीं कहा जा सकता..लेकिन जब दोनों कमरे से बाहर निकल रहे थे..तो दोनों के चेहरे को देखकर साफ पता चल रहा था..कि दोनों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव साफ दिख रहा था..और विधानसभा में जाते वक्त आजम खान भी अखिलेश यादव के साथ नाराजगमी को लेकर कुछ नहीं बोले..

विधानसभा में जिस वक्त सपा (Akhilesh Yadav vs Abdullah Azam khan) विधायक कई सारे मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे थे, उस वक्त अब्दुल्ला आजम बरेली के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम और शिवपाल सिंह यादव चुपचाप अपनी सीट पर बैठे रहे..और सभी हंगामें को लेकर हंसते रहे..

दूसरी तरफ आजम खान ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav vs Abdullah Azam khan) के साथ बैठक ना करके चाचा शिवपाल के साथ बैठक की आजम शिवपाल के सरकारी आवास पर पहुंचे थे..दोनो की आधे घंटे तक बातचीत हुई..शिवपाल यादव तो आजम खां को लेकर अखिलेश यादव औऱ मुलायम सिंह यादव पर भी अपना निशाना साधा शिवपाल ने कहा कि आजम को बाहर लाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई काम नही किया..