अतीक अहमद पर टीवी चैनलों की मूत्रकारिता
मूत्रकारिता ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया है ….आज तक पत्रकारिता तो अपने सुना था लेकिन क्या आपको पता है ये मूत्रकारिता क्या है ?
दोस्तों जब पत्रकारिता गन्दगी के स्तर तक पहुच जाती है तो उसे मूत्रकरीता कहते हैं
जब TRP और exclusive के चक्कर में कुछ भी परोसा जाने लगे तो उसे मूत्रकारिता कहते हैं !
जब सूत्र के पीछे भागने वाले चैनल लाइव मूत्र दिखाने लगें तब भी उसे मूत्रकरीता कहा जाता है !
टीवी मीडिया की मूत्रकरीता
दोस्तों ऐसी ही मूत्रकरीता कल टीवी मीडिया में देखने को मिली है, जिसका असर आज सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है !
असल में गैंगस्टर अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) को गुजरात से प्रयागराज लाए जाने के 36 घंटे के सफ़र के बीच अतीक अतीक दो बार टॉयलेट के अपनी वैन से नीचे उतरा था , इस दौरान मीडिया का गजब का पागलपन देखा गया, अतीक ( Ateeq Ahmad ) के काफिले के पीछे जितनी गाड़िया पुलिस की नहीं थी उससे कही जादा गाड़िया मीडिया वालों की थीं , अतीक की एक एक मूमेंट की खबर दिखने की कोशिश में चैनल वाले इतने बौखलाए थे कि रास्ते में अतीक के शौच करने को भी लाइव दिखाया जा रहा है…..वही एक और चैनल तो उस टॉयलेट को भी दिखाने लगा जिसमे अतीक गया था ! अब सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनल के इस पागलपन की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है !
पुलकित सिंह नाम के एक यूजर कह रहे हैं – ” अभी एक दोस्त मिले!
कहने लगे की एक न्यूज चैनल है,जो आजकल सरकार के हिसाब से खबरे चला रहा है और गोदी मीडिया के काल में मूत्र विसर्जन की खबरें प्रसारित रहा है। पत्रकारिता की नई इबारत लिख रहा है, …नाम पूछने पर नाम नहीं बताया??
सर्वर अंसारी कह रहे है ” Physics ke bachche is live coverage se #projectile_motion sikh skte hai..”
इसराइल कुरैशी ने तो बंद शब्दों में उस चैनल को ही लाथाद दिया, बोले – “पेशाब अतीक कर रहा था औऱ नँगा मीडिया हो रहा था , मैंने इतना घटिया चैनल आज-तक नही देखा”
इसके साथ ही मीडिया की इस हरकत पर कई मीम्स और कार्टून भी शेयर किये जा रहा है .
दोस्तों अतीक को अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) को बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में अदालत में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि अदालत अतीक ( Ateeq Ahmad ) को फंसी या उम्र कैद की सज़ा हो सकती है,…खैर अतीक का जो होगा सो होगा ! लेकिन अतीक के इस प्रकरण में न्यूज़ चैनल वालों ने पत्रकारिता के स्तर को गिराने में कोई कसार नहीं छोड़ी !