Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान !

अगर आप google pay , UPI का इस्तेमाल करते हैं तो रुक जाइए और पूरी खबर को ध्यान से पढ़िए ! दोस्तों खबर आ रही है कि अब UPI पेमेंट करने का चार्ज लगेगा, 1अप्रैल से हर पेमेंट पर पैसा काटना शुरू हो जाएगा ।

अब 1.1 % सरचार्ज देना होगा

दोस्तों एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात करती है वही दूसरी तरफ Gpay, Phonepe या Paytm से पेमेंट करने पर सरकार के सरचार्ज लगाने की बात हो रही इसमें कहा जा रहा है की सिर्फ 2000 रुपए की ट्रांजेक्शन ही चार्ज फ्री होगी.. उसके ऊपर आप जितना भी पेमेंट करते हैं उस पर 1.1 % सरचार्ज देना होगा । यानि अगर आप 50 हज़ार रुपये UPI करेंगे तो उसपर आपके 550 rsअलग से कटेंगे ।

इसपर काई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट भी पर रहे हैं, कुछ लोग dIgital इंडिया वाले idea पर भी सवाल उठा रहे हैं ।

स्वाति मिश्र लिखिती हैं “अब UPI से 2000 रुपए से ज्यादा की कई पेमेंट पर आपको 1.1% तक पीपीआई चार्ज देना होगा. बैंक से कुछ बार के बाद पैसे निकालने पर चार्ज पहले से है. यानी अब आप चाहे जैसे अपना पैसा खर्च करें, उस खर्च करने पर भी चार्ज देना होगा.”

अजय मौर्या कहते हैं “मेरा देश बदल रहा है! पहले यूपीआई के लिए आदत लगाओ, फिर उस पर चार्ज लगाकर राशि वसूल करो..ये क्या हो रहा है पीएम मोदी ?

NPCI ने जारी किया नोटिस


इसके साथ अकबार में इस खबर की कुछ cutting भी शेयर की जा रही हैं ,…हाँलाकि मैं आपको बता दूँ कि ये खबर बिलकुल गलत है, फेक है,! इसपर NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने खुद नोटिस जारी कर के साफी दी है ! इस नोटिस में लिखा है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) फ्री… फास्ट… सुरक्षित और निर्बाध है. हर महीने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कारोबारियों के लिए 8 अरब रुपये से अधिक का लेन-देन बिल्कुल फ्री हैं । दोस्तों NPCI ने उन खबरों के बाद ये नोटिस जारी किया, जिनमें बताया गया था कि UPI से 2000 रुपये से ज्यादा मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI चार्ज वसूले किया जाएगा !

नोटिस में किसी सरचार्ज की बात नहीं

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि PPI में वॉलेट या कार्ड से ट्रांजैक्शन आता है । आम तौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड पेमेंट पर होती है इसलिए लागत को कवर करने के लिए इसे लगाया जाता है । दोस्त इंटरचेंज फीस मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले पर देनी होती है ! ऐसे ही अलग-अलग एरिया के लिए NCPI अलग-अलग इंटरचेंज लेता है. जैसे फार्मिंग और टेलीकॉम सेक्टर में सबसे कम इंटरचेंज फीस पड़ती है । वैसे ही इस रिपोर्ट में जहा 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज की बात कही गई थी, वहीं ये भी बताया कि बैंक अकाउंट और वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) में किसी तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई पैसा नहीं देना होगा !