सरकारी नौकरी- यूपी में जेल वॉर्डन, फायरमैन, घुड़सवार कॉन्सटेबल की बम्पर भर्ती, आखिरी तारीख 28 दिसंबर
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ( UTTAR PRADESH POLICE RECRUITMENT AND PROMOTION BOARD) ने 5419 पदों पर भर्तियां job निकाली हैं
- पद- जेल वॉर्डन, फायरमैन, घुड़सवार कॉन्सटेबल
- विज्ञापन की तारीख- 30 नवंबर 2018
- आवेदन की अंतिम तारीख- 28 दिसंबर 2018
- फीस भरने की अंतिम तारीख- 31 दिसंबर
- परीक्षा- जनवरी में आयोजित की जाएगी
- एडमिट कार्ड- जनवरी में जारी होंगे
- परीक्षा फीस- 400 रूपए सभी के लिए
पदों की संख्या
- जेल वॉर्डेन पुरुष – (3012
- जेल वॉर्डेन महिला – 626
- फायरमैन पुरुष- 1679
- घुड़सवार कॉन्सटेबल- 102
योग्यता
अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास किया है. और यूपी पुलिस में भर्ती होकर अपने प्रदेश का नाम ऊंचा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में ही होगी एक्जाम फीस में किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी.
शारीरिक योग्यता
- पुरुष लंबाई- 168 सेमी
- महिला लंबाई- 152 सेमी
- चेस्ट पुरुष- 80-84 सेमी
- पुरुष SC/ST सीना- 77-82
ये भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने निकाली हैं. विज्ञापन का नंबर PRPBEK1&2(134/135) 2108 है. इन पदों में अलग अलग वर्गों में बांटा गया है SC/ST OBC और GEN के लिए अलग अलग पद बांटे गए हैं. विस्तृत जानकारी के लिए सबसे नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया जाएगा वहां क्लिक करके आप विज्ञापन निकालने वाली वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- जेल वॉर्डेन और फायर मैन के लिए निकले गए सरकारी विज्ञापन को देखने के लिए या डाउनलोड करने लिए क्लिक करें
- घुड़सवार कॉन्सटेबल- 102 पदों के लिए निकाले गए सरकारी विज्ञापन को देखने या डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी. उससे पहले आप फॉर्म नहीं भर पाएंगे. तो सारी तैयारियां पूरी कर लीजिए, डॉक्यूमेंट जमा कर लीजिए फॉर्म भर दीजिए. साल 2019 की जनवरी में ही यानी अगली महीने परीक्षा होंगी हो सकता है आपके नए साल की शुरुआत सरकारी नौकरी के साथ हो जाए. सोचिए मत क्योंकि किस्मत और भर्तियां किसी का इंतजार नहीं करतीं.
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें
web title- Uttar Police Job Vacancies 2018, jail warden, fire man, horse rider