हाईटेक हुई UP पुलिस, इस ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ से उड़कर पहुंचेगी आपके पास, जानें इसकी ख़ासियत
ये जो आप देख रहे हैं ये कोई महल या होटल नहीं हैं. ये है उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुख्यालय जो लखनऊ में ही है. इस नए मुख्यालय को देखने के बाद हर कोई हैरान है. क्या आप जानते हैं इसकी ख़ासियत-

यूपी भी अब अमेरिका की तरह बन गया है. अब कोई भी समस्या हो पुलिस तुरंत उड़ कर आपके पास पहुँच जाएगी क्युकी इस सिग्नेचर बिल्डिंग में ऊपर हेलीपेड बना हुआ है. यहाँ से पुलिस कभी भी उड़ सकती है और कहीं से भी उड़ कर यहाँ पहुँच सकती है. मतलब अब रोड पर होने वाले ट्रैफिक की भी चिंता नहीं है. अब पुलिस सुपरमैन बन चुकी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में भी अब पुलिस बिना देरी के पहुँच सकती है.
7 जून यानि आज से ही उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय नई सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा. जो कि गोमतीनगर विस्तार में अटल स्टेडियम के ठीक सामने है. नए हेडक्वार्टर का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है. और आज ही डीजीपी ओपी सिंह भी डालीबाग स्थित पुराने ऑफिस की जगह अपने इसी नए शानदार कार्यालय में शिफ्ट होंगे.
नए डीजीपी ऑफिस की ख़ासियत भी जान लीजिये. उनके ऑफिस में निजी डाइनिंग रूम, कान्फ्रेंस रूम और निजी लिफ्ट भी है. नवीं मंजिल पर डीजीपी ऑफिस से लगा एक गार्डन है जो कि बालकनी में बना है. यहां से पूरा गोमती नगर विस्तार और गोमती नदी का नजारा देखने को मिलता है.
इस नए पुलिस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर होगा. मतलब एक ही छत के नीचे पूरा पुलिस विभाग होगा. जिसमें GRP, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्ट्रेट , ट्रैफिक निदेशालय, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्र्ष्टाचार निवारण संघठन, आर्थिक अपराध शाखा, SIT, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स, के मुख्यालय भी शामिल हैं. इलाहाबाद का पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा.
बिल्डिंग का औपचारिक उद्घाटन सीएम योगी करेंगे. यूपी 100 के बगल में ही ये सिग्नेचर बिल्डिंग बानी है. ये सिग्नेचर बिल्डिंग 9 मंजिल की बनी है. जिसको बनाने में 816.31 करोड़ की लागत लगी है. इसमें 4 टॉवर और 18 लिफ्ट लगी हैं. बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. 10 मेटल डिटेक्टर भी सिग्नेचर बिल्डिंग में लगे हैं. ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया, मीडिया सेंटर बना है.
उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुख्यालय 40,178 वर्गमीटर में बना है. इसमें किसी बड़े आयोजन के लिए 500 सीटर का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है. बिजली की बचत के लिए सभी फ्लोर और इमारत में ग्लास यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. ताकि दिन में खूब रोशनी रहे. अधिकृत पास और एक्सिस कार्ड के बिना बिल्डिंग में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. इसे एशिया का सबसे शानदार पुलिस मुख्यालय बताया जा रहा है.