कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर निकलीं भर्तियां, 19 नवंबर से यहाँ करें अप्लाई-
Ulta Chasma Uc : उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो रही है और इसकी लास्ट डेट 8 दिसंबर 2018 है. भर्ती प्रक्रिया के लिए इस बार सिर्फ 20 दिन का समय दिया गया है. जबकि जनवरी में निकली 41520 पदों की भर्ती के लिए 30 दिन का समय दिया गया था.
सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि पीएसी में सिपाही के पोस्ट के लिए केवल पुरुष ही अप्लाई कर सकेंगे. यूपी पुलिस (UP Police) आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के 18,208 पदों पर भर्ती करेगी.

पदों की संख्या का विवरण-
सिविल पुलिस में सिपाही के 31360 पदों पर भर्ती
15681 पद अनारक्षित
8467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग
6585 पद अनुसूचित जाति
627 पद अनुसूचित जनजाति
पीएसी में सिपाही के 18208 पदों पर भर्ती
9104 पद अनारक्षित
4916 पद अन्य पिछड़ा वर्ग
3824 पद अनुसूचित जाति
364 पद अनुसूचित जनजाति

कैसे करें आवेदन ?
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, उसे समय से परीक्षा भी करानी है, इसलिए 20 दिन बहुत होते हैं. साथ ही अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार करीब 30 लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे. जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया था वह इस भर्ती में भी आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी जनवरी में आवेदन कर चुके हैं उनके लिए दो मौके हैं अगर जनवरी वाले चयन में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ तो एक मौका ये भी रहेगा शायद इसमें ही हो जाये. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी.सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. कैंडिडेट यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Web Title : up police 49568 recruitment apply from november 19
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.