यूपी नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) में 10,000 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन के लिए यहाँ करें अप्लाई
सरकारी नौकरी पाने का कर रहे हैं इंतजार तो हो जाइये तैयार. यूपी सरकार ने इंतजार की घड़ियाँ समाप्त कर दीं हैं. यूपी नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने कई पदों पर कुल 10158 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत आवेदन करें. समय है बहुत कम.

पद का नाम
- एएनएम
- स्टाफ नर्स
- लैब टेक्निशियन
- फार्मेसिस्ट
- जीएनएम
- एएनएम
- फिज़ियोथेरेपिस्ट
- ओटी टेक्निशियन
सबसे ज्यादा वेकेंसी एएनएम के पदों पर है. अकेले एएनएम के कुल 7,199 पद भर्ती होनी है. उसके बाद स्टाफ नर्स के कुल 1910 पद है. अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस नौकरी के लिए जारी विज्ञापन को पढ़कर पूरी जानकारी ले उसके बाद ही आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता
हर पद के लिए पदानुसार योग्यता निर्धारित है. 10वीं और 12वीं पास और डिग्री, डिप्लोमा का होना जरुरी है. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आवेदक के पास ऑक्सिलरी नर्सिंग में 2 साल का डिप्लोमा होना ज़रूरी है.
उम्र सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है. इसके अंदर के लोग आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा जिससे वो ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक
इन सभी भर्तियों पर 18 दिसंबर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन जितनी जल्दी हो सके आवेदन कर लें. आवेदन सिर्फ 7 जनवरी 2019 तक ही किए जा सकेंगे.
परीक्षा की तारीख़
आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा की तारीख़ और प्रवेश पत्र के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा जिससे आपको आगे की जानकारी प्राप्त होती रहेगी.
हर वर्ग को छूट
इन पदों को अलग अलग वर्गों में बांटा गया है SC/ST OBC और GEN के लिए अलग अलग पद बांटे गए हैं. और छूट भी दी जा रही है उसके लिए आप www.sarkariresult.com पर जा कर सभी प्रकार की जानकारी पा सकते हैं.