मैच से पहले बदला इकाना स्टेडियम का नाम, हुआ ‘भारत रत्न’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
Ulta Chasma Uc : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज मंगलवार को होने वाले इंडिया-वेस्टइंडीज टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले अपना क्रेडिट लेने के लिए राजनीति गरमा गई है. उत्तर प्रदेश में शहरों का नाम बदलने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम भी बदल दिया है. राजनीतिक गलियारों से होते हुए यह बहस ट्विटर तक जा पहुंची.

योगी आदित्यनाथ ने आज स्टेडियम का उद्घाटन किया, उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कर दिया. अब ये स्टेडियम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. वहीँ उत्तर प्रदेश की पूर्व अखिलेश यादव की सरकार ने भी इसका क्रेडिट लेना चाहा और ट्विटर पर #KaamBolaInEkana ट्रेंड करता दिखाई देने लगा. बड़ी संख्या में लोगों ने अखिलेश यादव के पक्ष में ट्वीट कर इसे सपा सरकार की उपलब्धि बताया.

इस मैच का इंतजार काफी लंबे समय से लखनऊ के साथ इस स्टेडियम की पिच को भी था. विश्वविस्तरीय सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम को पहले आईपीएल की मेजबानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं मिल पाई थी. भारत व वेस्टइंडीज की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है. टीम इंडिया होटल हयात में और टीम वेस्टइंडीज ताज होटल में ठहरी है.

दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलन, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कोय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, किरॉन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शेरफेन रथरफोर्ड, ओशाने थॉमस।
Web Title : up government changed the name of ekana stadium
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.