UP BOARD का पेपर 24 ज़िलों में LEAK, रद्द हुई परीक्षा। 13 अप्रैल को होंगे फिर से EXAM – (UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पेपर लीक हुआ है… पिछली बार UP TET का पेपर लीक काण्ड तो आपको याद ही होगा, इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का इंग्लिश पेपर लीक हुआ है और दोस्तों 1-2 नहीं पूरे 24 जिलों में पेपर लीक हुआ है. पेपर लीक होने की वजह से 30 मार्च यानि बुधवार को दोपहर 2 बजे से जो परीक्षा होने वाली थी वो 24 जिलों में रद्द कर दी गई है (UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)
किन 24 ज़िलों में रद्द की गयी परीक्षा –
जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है, उनमें- आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर शामिल हैं. (UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)

एक ही कोड का प्रश्न पत्र होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई , 13 अप्रेल को पेपर –
आजमगढ़ के डीआईओएस प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक ही कोड का प्रश्न पत्र होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई है. जो परीक्षा 24 ज़िलों में रद्द हुईं है वो 13 अप्रेल 2022 को दोबारा होंगी। (UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)
पहले भी लीक हो चुके है पेपर , नहीं बक्शे गए अपराधी –
बता दें कि दिसंबर-जनवरी महीने में यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक मामला काफी चर्चा में था। इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश भी किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस मामले में एसटीएफ ने अलीगढ़ से भी एक व्यक्ति को पकड़ा था, और दिल्ली के एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक जिसे BJP नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा था उसे भी गिरफ्तार किया जिसके बाद थाना सूरजपुर में एसटीएफ द्वारा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है.(UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)
उत्तर प्रदेश विशेष कार्य दल यानि एसटीएफ के नोएडा के अधीक्षक राजकुमार मिश्रा का कहना है कि 28 नवंबर 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा वाले दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने बताया था कि इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उपाध्याय को गौतमबुद्ध नगर जनपद न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. (UP BOARD paper LEAK in 24 districts, exam canceled)
ऐसी तमाम निष्पक्ष खबरों के लिए ULTACHASMA UC .COM वेबसाइट को फोलो ज़रूर कर लीजिये।