CM योगी की जेल में कैदियों ने लहराए तमंचे, बोले- कहीं भी रखो अपना कार्यालय बना लेंगे, Video Viral
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ शहरों और कस्बों में अभियान छेड़ रखा है. मगर दूसरी तरफ उन्ही की जेल में कैदी बंदूकें लहरा रहे हैं. और योगी सरकार को ही खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं.

उन्नाव जेल की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी की जेलों की हकीकत बयां करने के लिए काफी है. यहां अपराधी, अपराधी की तरह नहीं बल्कि एक होटल जैसा मजा ले रहे हैं. और इन्हें देखकर यही लगता है कि अपराधी जेलों में सजा नहीं मौज काट रहे हैं. जिन अपराधियों को खदेड़कर वो जेलों तक पहुंचा रहे हैं, उन अपराधियों ने जेलों में ही सत्ता कायम कर ली है.
जेल में पिस्तौल पहुंची, कैमरा पहुंचा और शुरु हो गया अपराधियों का एक्शन. चार वीडियो, चार किरदार और एक जेल. ये वीडियो जब सामने आये तो प्रशासन के होश उड़ गए हैं. जेल अधीक्षक ने वीडियो की जांच कराने की बात कहकर तमंचे को मिट्टी का खिलौना बताया है. और बंदियों की पार्टी में दिख रही बोतल में शराब को तेल बताया है. जेल में मोबाइल पहुंचने की बात को जांच का विषय बताकर टाल दिया है.
अब आम लोगों के साथ साथ अपराधियों को भी Tik Tok जैसी वीडियो बनाने का शौक चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो फरवरी में बना है जो अब वायरल हुआ है. दरअसल बात ये है कि उन्नाव जिला जेल में बंद अपराधियों को उनका मनचाहा सब कुछ वहां उपलब्ध है. मोबाइल तो एक छोटी बात है, असलहा, शराब, नशा सब कुछ मिल रहा है. वायरल वीडियो में दो बंदी कह रहे हैं कि जेल में जो बोलेगा उसे मार दिया जाएगा और जो बाहर बोलेगा उसे भी मार दिया जाएगा. अपराधी कह रहे हैं किसी भी जेल में ट्रांसफर कर दो उसे अपना कार्यालय बना लेंगे.
इस वीडियो में एक कैदी का नाम है अमरीश. वो हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है, वहीं दूसरे का नाम है गौरव उर्फ अंकुर. ये हत्या और लूट के मामले में आरोपी है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इनके बदन पर कैदियों वाले कपड़े भी नहीं हैं बल्कि ये टीशर्ट और जैकेट हैं.
अब ये तो साफ़ है कि जेल के अंदर स्मार्ट फोन, शराब, चरस और पिस्तौल जैसी चीजें बिना जेल प्रशासन की मर्जी के नहीं पहुंची होंगी. अब सवाल बस इतना है कि जेल में बंद अपराधियों ने वीडियो कैसे बनाया? कैदियों तक स्मार्टफोन किसने पहुंचाया? जेल में बना ये वीडियो वायरल कैसे हुआ? जेल में शराब पार्टी की छूट कैसे मिली? कैदियों को जेल में कहीं भी आने-जाने की छूट कैसे मिली?
फिलहाल, ये चारों वीडियो सामने आने के बाद चार जेल कर्मचारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्नाव जेल के वायरल वीडियो पर कहा कि सरकार और जेल महानिदेशक ने घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.