Twitter Logo Changed : चिड़िया की जगह कुत्ता हुआ twitter का निशान
ट्विटर की चिड़िया उड़ गई है और अब उसकी जगह एक कुत्ते ने ले ली है ! जी ! अगर आज सुबह सुबह ट्विटर के लोगो पर ये कुत्ता देख कर आप ये सोच रहे हैं कि ट्विटर ( Twitter ) को किसी ने हैक कर लिया है या ये कोई टेक्निकल ग्लित्च है तो मैं आपको बता दूँ कि ऐसा कुछ नहीं है ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ( Elon musk ) ने सच में ट्विटर ( Twitter ) का लोगो चंगे कर दिया है !
नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता
. जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, “ये पुरानी फोटो है”. मस्क ( Elon musk ) की इस पोस्ट से साफ़ पता चल रहा है कि उन्होंने ट्विटर ( Twitter ) का लोगो बदल दिया है! अब ट्विटर ( Twitter ) पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता दिखेगा। दोस्तों सालों से लोगों को उसी नीली चिड़िया को देखने की आदत थी. पर अब जब वो उड़ गई तो लोगों के मन में ये सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर ये कुत्ता है कौन जो ट्विटर पर छा गया है , तो बता दें कि लोगों में जो कुत्ता दिख रहा है वो क्रिप्टोकरेंसी डोजीकॉइन डॉग कहा जाता है !
कौन है लोगों का कुत्ता ?
इस कुत्ते को अपने मीम्स में भी देखा होगा , ये कुत्ता साल 2013 में वायरल हुआ था , इस डॉग कीस्पेलिंग को ‘Doge’ लिखा गया था और उसकी फोटो से मजेदार मीम बने थे. उसी साल दो प्रोग्रामर्स ने डोजीकॉइन लॉन्च किया और इसी उसमें कुत्ते की फोटो लगाई. अब मस्क को ये मीम्स बहुत पसंद हैं और वो डोजी वाले मीम और इससे जुड़े क्रिप्टोकरेंसी को बहुत सपोर्ट करते रहते हैं…वैसे ट्विटर का अपने वेबसाइट और मोबाइल ब्राउजर पर लोगो बदलने के सबसे बड़ा फायदा क्रिप्टो डॉगकॉइन को ही हुआ है, सिर्फ आधे घंटे में ही इसकी कीमत 20 % उछल गई। अब डोजीकॉइन के लिए अपने अपने इसी क्रेज़ को एलोन मास्क ( Elon musk ) ने ऐसे दिखा लिए, ट्विटर का लोगो ही कुत्ता बना दिया !
एलोन मास्क ने किया था ट्वीट
अब इस नए लोगो पर लोग बहुत मजेदार मेमस भी शेयर कर रहे हैं ये देखिये –
दोस्तों वैसे इस नए लोगो के बारे में एलोन पहले भी हिंट दे चुके हैं फरवरी में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था… इस पोस्ट में एक डॉग सीईओ की कुर्सी पर बैठा हुआ था।मस्क ने पोस्ट में लिखा था कि ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह दूसरे लोगों की तुलना में काफी अच्छा है।
एलॉन मस्क ( Elon musk ) ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद एक और ट्वीट किया. . इस ट्वीट में मस्क ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर जो कि 26 मार्च की एक पुरानी चैट का है. इस पोस्ट में मस्क ( Elon musk ) सवाल कर रहे हैं कि “क्या एक नए प्लैटफॉर्म की जरूरत है.” इस पर चेयरमैन नाम के एक यूजर ने लिखा है ट्विटर करीद कर नीली चिड़िया को कुत्ते में बदल दो…अब इस चैट पर एलोन कह रहे हैं कि लो भाई वादा पूरा कर दिया !
यानि दोस्तों एलोन मास्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर इस लिए खरीदा था ताकि वो ट्विटर का लोगो चिड़िया से कुत्ता कर सके ?