चुनाव की धांधली छिपाने के लिए (The Kashmir Files) कश्मीर फाइल्स रिलीज कर दी..

नमस्कार दोस्तों..यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में हुई धांधली पर चर्चा ना हो..विधानसभा चुनाव में हुई बेईमानी का भेद ना खुल जाए..इसलिए कश्मीर फाइल्स (To hide the rigging of elections, the Kashmir Files was released). रिलीज करवाई गई..जिससे सबका ध्यान हट जाए..ये कहना है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का..

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर ये आरोप लगाकर राजनीति का पारा गर्म कर दिया है..विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलश यादव पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ गए थे..तो क्या सच में चुनाव में हुई धांधली को छिपाने के लिए कश्मीर फाइल्स (To hide the rigging of elections, the Kashmir Files was released). रिलीज की गई है..क्या सच में कश्मीर फाइल्स की इतनी हवा बनाई जा रही है..

कश्मीर फाइल्स (To hide the rigging of elections, the Kashmir Files was released). में टूटे फूटे आंकड़ों के साथ कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया..अखिलेश यादव ने मांग की कश्मीर फाइल्स से कमाया गया पैसा कश्मीरी पंडितों को बसाने में खर्च किया जाए..हालांकि फिल्म बनती है पैसे कमाने के लिए..फिल्म बनती है समाज को आईना दिखाने के लिए..सरकारों ने फिल्म से आईना देख लिया हो तो कश्मीरी पंडितों को दोबारा कश्मीर में बसाया जाए..कश्मीरी पंडितों (To hide the rigging of elections, the Kashmir Files was released). को बसाने की किसी डायरेक्टर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी नहीं है..

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..