TMKOC की मिसिज सोडी ने प्रोडूसर असित मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, बोली – “चुप्पी को कमजोरी मत समझना”

टीवी पर सालों से टेलीकास्ट हो रहे कॉमेडी सीरियल तारक मेहता ( TMKOC ) में अपने इन्हें देखा होगा । इनका नाम जेनिफ़र मिस्त्री है और ये तारक मेहता ( TMKOC ) सीरियल में मिसिज सोडी का किरदार पिछले 15 साल से निभा रही थी लेकिन अब इन्होने शो के प्रोडूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है !

ये है पूरा मामला

दोस्तों जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता’ ( TMKOC ) शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ साथ प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और इस मामले में तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है. जेनिफर ने बताया कि असित मोदी ने उन पर भद्दे कमेंट्स किए हैं। यहां तक कि सिंगापुर में जब शो की शूटिंग चल रही थी उस दौरान भी असित ने उन्हें अपने कमरे में बुलाकर शराब पीने का ऑफर दिया था। जेनिफर ने भी बताया कि एक बार असित ने उन्हें गले लगकर किस करने की भी बात कही थी, जिसके बाद वह बहुत डर गई थीं। ये पूरी बात करते हुए एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि जेनिफ्फेर कॉल पर किसी को अपने साथ जो भी उसके बारे में बता रही हैं ।

दोस्तों जेनिफ़र ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने साथ काम करने वाले दो लोगों को इस सब के बारे में बताया भी था। तब उनमे से एक से असिन मोदी को डांट लगाई थी। उस वक़्त वो अपने करियर ख़तम होने के डर से कुछ बोल नहीं पाई थी लेकिन जब पति का सप्पोर्ट मिला तो उन्होंने शो शोड़ने का फैसला कर लिया । यहाँ उनका 3 महीने का पैसा भी नहीं मिला ।

“मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना “

इसके बाद उन्होंने अपने instagram से एक विडियो शेयर करके कहा, कि “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है. अब मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत दर्ज करने की खबर को कन्फर्म किया और इसको लेकर जांच भी शुरू कर दी है ।

शैलेश लोढा ने भी लगाया था आरोप

बता दें इसे पहले एक्टर शैलेश लोढ़ा, जो शो में मिस्टर मेहता का किरदार निभाते थे, उन्होंने भी असित मोदी के खिलाफ बकाया भुगतान न करने का मामला दर्ज किया था ।अब एक बार और असित मोदी पर कानूनी तलवार लटक रही है ।