फ्लॉप हो गई आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’, 6 दिन में कमाए 127 करोड़

Ulta Chasma Uc  :   ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)’ दिवाली के दूसरे दिन 8 तारीख को रिलीज़ हुई. पहले ही दिन ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)’ फिल्म को 52.25 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग मिली. पर दीवाली की छुट्टियां खत्म होते होते वीकेंड तक फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई.

thugs of hindostan box office collection 127 crores
thugs of hindostan box office collection 127 crores

वहीं पहले ही दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे मेगास्टार्स से सजी इस फिल्म को उनके फैंस ने सिरे से नकार दिया. फैंस का कहना है की आमिर खान का नेगेटिव किरदार पसंद नहीं आया. जिसके कारण फिल्म अपने ज्यादा दर्शक नहीं बटोर पाई.

thugs of hindostan box office collection 127 crores
thugs of hindostan box office collection 127 crores

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ का दीवाली के बाद दिवाला ही निकल गया और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ का हाल ‘रेस 3’ के जैसा हो गया. फिल्म ने 6 दिनों में अब तक कुल 127 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म पहले हफ्ते में 134 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.

thugs of hindostan box office collection 127 crores
thugs of hindostan box office collection 127 crores

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)’ ने पहले दिन 52.25 करोड़, दूसरे दिन 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75, चौथे दिन 17.25 करोड़, पांचवे दिन 5.50 करोड़ और छठे दिन 4.25 करोड़ रुपये. इस साल आमिर और सलमान दोनों ही सुपरस्टार की फिल्में दमदार कहानी न होने से फ्लॉप हो गईं. वहीँ ‘बाहुबली 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘राज़ी’, ‘संजू’, ‘स्त्री’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

thugs of hindostan box office collection 127 crores
thugs of hindostan box office collection 127 crores

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)’ फिल्म को हर जगह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, इस बीच अब खबर आ रही हैं कि, आमिर की यह फिल्म चीन में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. कहा जा रहा है की अब चीन में फिल्म का मुनाफा जुटाने की तैयारी में हैं आमिर खान.

thugs of hindostan box office collection 127 crores
thugs of hindostan box office collection 127 crores

आमिर की फिल्में चीन में भी बहुत पसंद की जाती हैं. आमिर के प्रशंसक पर बड़ी संख्या में चीन में मौजूद हैं. जिसकी वजह से फिल्म को चीन में रिलीज से पहले ही 110 करोड़ रुपए गारंटी के तौर पर मिल चुके हैं. ये ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)’ फिल्म के लिए थोड़ी राहत होगी.

Web Title :  thugs of hindostan box office collection 127 crores

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..