तीसरा विश्व युद्ध चौखट पर, इजरायल ने बुलाई वॉर कैबिनेट मीटिंग

By UltaChashmaUC | April 15, 2024

तीसरा विश्व युद्ध अपनी चौखट पर आ खड़ा हुआ है। कभी भी, किसी भी वक्त दुनिया एक महा युद्ध की तस्वीर देखेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल पर ईरान के हमले के बाद लगातार इजराइली वॉर कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। जिसमें इस बात पर चर्चा हो रही है कि ईरान के हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जिसको लेकर रविवार के दिन इजराइली वॉर कैबिनेट की मीटिंग हुई लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। जिसके बाद आज एक बार फिर वॉर कैबिनेट की मीटिंग चल रही है, जिसमें ईरान के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है।

300 मिसाइलें और ड्रोन से इजरायल पर हमला
इजरायल के ऊपर ईरान ने करीब 300 मिसाइलें और ड्रोन से हमला किया। इस हमले ने हर किसी के अंदर तीसरे विश्व युद्ध का डर पैदा कर दिया है। हालांकि, इजरायल और ईरान के पूरी घटना पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी जैसे पश्चिमी देश और रूस, चीन और भारत जैसी एशियाई शक्तियों पैनी नजर बनाई हुई है। वहीं खबरों के मुताबिक इजरायल की ओर से फिलहाल संभलकर कदम उठाने के संकेत मिले हैं, लेकिन नेतन्याहू सरकार अपने सख्त तेवरों के लिए जानी जाती है। ऐसे में वह कोई सरप्राइज अटैक का फैसला भी कर सकते हैं। इस बीच दुनिया भर के नेताओं का रिएक्शन आया है और उन्होंने ईरान और इजरायल से शांति की अपील की है।

बाइडेन ने नेतन्याहू से शांति बनाने को कहा
ईरान के हमले के बाद रविवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हुई। जिसमें इजराइल के एम्बेसडर गिलाद एर्दन ने कहा कि दुनिया में शांति और तीसरे विश्व युद्ध को टालने के लिए ईरान को रोका जाना बेहद जरूरी है। गिलाद ने ये भी कहा ईरान दुनिया पर राज करना चाहता है। इजराइल पर उसका हमला इस बात का सबूत है कि ईरान किसी की परवाह नहीं करता। वह मुस्लिमों और इस्लाम के भी साथ नहीं है।  वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं इसकी तीखी निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल से भी शांतिपूर्ण तरीके से इससे निपटने की अपील की। वहीं, ईरान के हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू तुरंत युद्ध करना चाह रहे थे, लेकिन बाइडेन ने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा। फिर इजरायल यदि उतरेगा भी तो अमेरिका सक्रिय तौर पर हिस्सा नहीं लेगा।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने ईरान के हमले को गलत बताया
बाइडेन के अलावा ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि हम ईरान की हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन, यूएई और कुवैत समेत कई खाड़ी देशों ने भी इस तनाव को कम करने की अपील की है। वहीं दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने तो साफ कहा कि यह तीसरे विश्व युद्ध की आहट है। यदि इसे अभी नहीं रोका गया तो ईरान का हमला तीसरे विश्व युद्ध की एक प्रस्ताव हो सकता है। उन्होंने कहा, 'इसका पहले से अनुमान था। ऐसा लगता है कि हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी अपील है कि मानवता के लिए युद्ध को टाल दिया जाए।'

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share