बागेश्वर बाबा Dhirendra Shastri को चोर ने किया खुला चैलेंज
अब तक तो बगेशवर बाबा ( Dhirendra Shastri ) को अंध मूलन श्रधा समिति के श्याम मानव ने ही चैलेंज दिया था , लेकिन अब तो बाबा को चुनोती देने एक चोर भी आ गया है ! …इस चोर ने बगेशवर बाबा के दरबार में हाथ साफ़ कर दिया, दरबार के अन्दर से चोरी हो गई, ये कोई 100 – 200 रुपये की चोरी नहीं थी पुरे 4 लाख सत्तासी हज़ार की चोरी थी !
बाबा के दरबार में चोरी
दोस्तों बगेशवर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) बाबा अपने चमत्कार से किसी के बारे में भी बता देते हैं, किसको क्या दिक्कत है, किसका दुश्मान कौन है ! किसने कहा क्या काण्ड किया …! सब कुछ ! लेकिन अब उन्ही के दरबार में उन्हीं के छत्तीस भक्तों का सोना चोरी हो गया ! पर किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई, कि ये कैसे हुआ और किसने किया ,कुछ नहीं पता ….चमत्कारी बाबा को भी नहीं पता चला ! पता तो तब लगा जब 50 – 60 लोगों की बीड पुलिस स्टेशन पहुच गई !
क्या है पूरा मामला ?
दोस्तों हुआ ये कि मुंबई के मीरा रोड के पास बगेशवर बाबा का दिव्य दरबार सजाया गया था … इस दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) के हजारों भक्त उन्हें सुनने के लिए आए थे ….. दरबार के पहले ही दिन जब प्रोग्राम ख़तम हुआ तो एक तरफ कुछ लोग अपने घर लौट रहे थे …लेकिन वही दूसरी तरह करीब 50 से 60 लोगों की भीड़ मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुच गए ! इनमें जादातर महिलाएं थी ! ये महिलाए बहुत परेशान थी … इनका कहना था कि उनके गले से मंगलसूत्र , सोने की चेन वागिरा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में चोरी हो गई है ! रात भर पुलिस स्टेशन के बाहर ये भीड़ खाड़ी थी , एक के बाद एक सभी महिलाए बता रही थी उनका क्या क्या सामान चोरी हुआ ! पुलिस भी अचानक से इतनी भीड़ देख कर एकदम हैरान हो गई ,…हालाँकि जो महिलाए बगेशवर धाम में अर्जी लगा कर अपनी समस्या का समाधान धुन्धने गई थीं, उन्होंने आखिरकार पुलिस से ही अपनी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी !
पुलिस ने दर्ज कर ली FIR ?
अब इन महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच तो शुरू कर दी है , लेकिन दोस्तों बगेशवर बाबा के दरबार में ये काण्ड कोई पहली बार नहीं हुआ है …! इससे पहले बागेश्वर धाम के कार्यक्रम श्री रामकथा में कलश यात्रा के दौरान भी ऐसी ही चोरी हुई थी , तब भी महिलाओं के गले से मंगलसूत्र गायब हुए थे ,… हालांकि बाद में चोरी करने वाली दो महिलाओं को पकड़ लिया गया था …!
दोस्तों वैसे तो धीरेन्द्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) ने मुंबई में इस लिए दरबार लगा कर अपने विरोधियों को ये चैलेंज दिया था कि जिसे खुजली है आ जाए, मरहम वो लगा देंगे…! लेकिन लगता है उनका चैलेंज चोरों ने सुविकार कर लिया है,….पर मरहम तो लगा नहीं उल्टा भक्तों को लाखों का चूना अलग लग गया ,…अब सवाल ये है कि क्या बाबा अपनी दिव्यशक्ति से इन चोरों के नाम बता पाएंगे ?