Rahul Gandhi की सदस्यता गई, क्या इन BJP नेताओं की भी जायेगी ? 

राहुल गाँधी ( Rahul Gandhi ) को मानहानी केस में 2 साल की सज़ा सजा हुई ..उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई….अब राहुल 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे! उनकी गलती ये थी कि उन्होंने पूछ लिया था कि सारे चोरों के सरनामे कॉमन क्यों है, सबके सरनेम मोदी क्यों होते हैं ! इस एक बात के लिए राहुल ( Rahul Gandhi ) का पूरा का पूरा राजनीतिक करियर दांव पर लग गया !

लेकिन दोस्तों बड़ी बात ये हैं कि कांग्रेस की विधवा, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड ,जर्सी गाय और नितेश कुमार के DNA में गड़बड़ जैसी घटिया टिप्पड़ी करने वालों पर कोई हो हल्ला नहीं होता न ही उनकी सदस्यता जाती है !इस लिस्ट में उन तमाम नेताओं के नाम हैं जिन्होंने न जाने कितनी बार ऐसे आपत्तिजनक बयान दिए हैं, लेकिन भाजपा की वाशिंग मशीनग में डिटर्जेंट से धुल कर एकदम साफ होगए हैं !

50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड

दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहले हैं खुद देश के प्रधानमंत्री है…चुनावी रैलियों में अकसर राजनीतिक बयानबाज़ी में महिलाओं को निशाना बनाया जाता रहा है….लेकिन मुख्यमंत्री जैसे सम्मानित पद पर रह कर अगर कोई किसी महिला को 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड कहे तो क्या ये आपत्तिजनक नहीं माना जाएगा ?


2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में कहा था, ”वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?” बाद में शशि थरूर ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि “मोदी जी मेरी पत्नी 50 करोड़ की नहीं बल्कि अनमोल है, लेकिन आप को यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि आप किसी के प्यार के लायक नहीं हैं.”

‘फिल्मों में नाचने वाली

अब दुसरे नंबर पर इनको देखिये

ये बीजेपी के नरेश अग्रवाल हैं, अभिनेत्री और सासंद जया बच्चन को ये फिल्मों में नाचने वाली कह रहे हैं ! दोस्तों इन्हीं जया बच्चन को सिनेमा में योगदान के लिए पदमश्री मिल चुका है…उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं , लेकिन साल 2018 में जब जया बच्चन को समाजवादी पार्टी की ओर से राज्य सभा में फिर से नामांकित किया गया तो नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को ‘फिल्मों में नाचने वाली’ बताया….जिस समय अग्रवाल ने ये बयान दिया था तब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था जबकि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था ।

सांसद साक्षी महाराज का बयान

दोस्तों जो लोग सारे चोर मोदी क्यों होते हैं वही बात से तिलमिला रहे हैं उन्हें तब कोई दिक्कत नहीं होती जब सरे मुसलमानों को आतंकवादी कहा जाता है …तीसरे नम्बर पर सांसद साक्षी महाराज ने ऐसा ही कुछ कहा था , इन्होने कहा था कि विश्व में 40 लाख मुसलमानों की हत्या कराने वाले आरएसएस या बजरंग दल के नहीं थे, बल्कि कलमा पढ़-पढ़कर मौलवियों ने मरवाया है

बीजेपी नेता ईश्वरप्पा को अज़ान से दिक्कत

अब चौथे हैं बीजेपी नेता ईश्वरप्पा इन्होंने अल्लाह और अजान को लेकर विवादित बयान दिया था..उन्होंने कहा था कि अजान की आवाज से मुझे सिर दर्द होता है। यही नहीं उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या अल्लाह बहरा है जो आप माइक पर प्रार्थना करते हो !

कैलाश विजयवर्गीय की महिलाओं पर अभद्र टिप्पड़ी

वही ये पांचवे हैं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ये तो महिलाओं के मेकउप पर ही ज्ञान दे रहे थे , कह रहे थे महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, न कि उत्तेजना. कभी कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे उत्तेजित हो जाते हैं लोग..बेहतर हैं कि महिलाएं लक्ष्मण रेखा में रहें. वही .. एक कार्यक्रम में बीजेपी महासचिव ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को ‘महिलाओं का शौकीन’ बताया था..!

नलिन कुमार का राहुल ( Rahul Gandhi ) पर बयान

छठे नंबर पर है कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल है इन्होने कहा था राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) बच्चे पैदा नहीं कर सकते, इसलिए नहीं कर रहे शादी…!

दोस्तों ये तो कुछ गिने चुने मुद्दे हैं जो हमने आपको बताए हैं, इसके अलावा राजीव गांधी भ्रष्ट्राचारी नंबर वन हो के मारे, कांग्रेस की विधवा, प्रधानमंत्री मनमोहन चुड़िया पहन लो, मनमोहन जी को मौनी बाबा कहना जैसे ऐसे तमाम बयान हैं ! तो क्या ये सभी बयान देने वालों की भी संसदीय सदस्यता जाएगी या जानी चाहिए ?