इन उद्योगपतियों ने UP में किया निवेश, युवाओं को मिलेंगी बम्पर नौकरियां
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आगाज किया. मित शाह ने 65 हजार करोड़ के निवेश की 290 परियोजनाओं की नींव रखी. इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को इस बड़ी सफलता पर बधाई भी दी.

कार्यक्रम के शुरू होने पर सबसे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की कोशिशों की बदौलत प्रदेश में आज निवेश का माहौल बना है. उद्योगपति निवेश के लिए राज्य में आ रहे हैं. यूपी की छवि बदल रही है.
हम निवेशकों को लाने के लिए बैंगलौर और हैदराबाद गए थे. कोई यहां आने को तैयार ही नहीं था. लेकिन हमारे महनत और कोशिशों से प्रदेश का माहौल बदला. और आज निवेशक यहां आएं. अब हम गर्व से कह सकते हैं कि बैंगलौर और हैदराबाद की तरह यूपी भी आईटी हब के रूप में विकसित होगा. यूपी को हम नए युग की ओर ले जाएंगे.
इसके बाद सभी उद्योगपतियों ने जैसे उत्तर प्रदेश में नौकरियों कि बौछार ही कर दी. देखिये कौन करेगा कितना निवेश-
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने कहा कि भारत के विकास और ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी यूपी से जुड़ी है. यूपी के बिना तो कुछ भी नहीं है. मैं अमित शाह को 25 सालों से जनता हूं. जब हम दोनों कंपनिया चलाते थे. अमित भाई पीवीसी पाइप की फैक्ट्री चलाते थे और मैं प्लास्टिक मटेरियल की सप्लाई करता था. अमित अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिये हमेशा अटल रहे. राजनीति के चाणक्य बनकर अमित शाह ने भाजपा को अजेय चुनाव मशीन में बदल दिया है. देश की विकास गाथा यूपी से सीधे जुड़ी है.
यूपी ने जिस तरह से निवेश आकर्षित किया है ये अपने आप में ही अदभुत है. 2018 में हमने 5000 करोड़ रुपये पॉवर ट्रांसमिशन के लिये लगाने को कहा था. और हमारे दो प्लांट पर काम भी चल रहा है. इस क्षेत्र में 5000 हजार और खर्च करने की योजना है.
15 हजार टन का स्टेट आफ आर्ट स्टील उत्पादन केंद्र धमोरा में विकसित कर रहे हैं.
वाराणसी में मल्टी मॉडल रिवर टर्मिनल विकसित करेंगे.
डेटा सेंटर और रक्षा क्षेत्र में भी हम यूपी में निवेश करेंगे.
मेदांता गु्रप के चेयरमैन डॉ. हरीश त्रेहन ने कहा कि मैं लखनऊ का पढ़ा हुआ हूँ, ये मेरा जन्म स्थान है. प्रदेश सरकार निवेशकों की मदद कर रही है. सिर्फ ढाई साल में लखनऊ मेदांता अस्पताल तैयार किया गया है. 15 हजार लोगों को मेदांता लखनऊ से रोजगार मिलेगा. सभी अधिकारियों का सहयोग रहा तो लखनऊ में मेदांता रिकार्ड समय मे तैयार हो पाया.
लखनऊ मेदांता अस्पताल का लोकार्पण 15 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें एक हजार बेड होंगे. मेदांता अस्पताल से करीब 15000 लोगों को रोजगार मिलेगा. नोएडा में आज 700 बेड के मेदांता अस्पताल का शिलान्यास किया जा रहा है. लखनऊ के बाद नोएडा, गोरखपुर और वाराणसी में भी मेदांता अस्पताल खोले जाएंगे. हरीश त्रेहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था काफी अच्छी है. सभी उद्योगपति लॉ एंड आर्डर की तारीफ कर रहे हैं. अब ये लग रहा है कि जिसने यूपी में काम नहीं किया उसने इंडिया में ही काम नहीं किया.
टाटा ग्रुप के एम चंद्रशेखर ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेना बड़े सौभाग्य की बात है. उत्तर प्रदेश में काम करने का मतलब सफलता तय है. लखनऊ में हमारी टाटा मोटर्स है और टीसीएस है. नोएडा और वाराणसी में रिटेल कंपनी टाइटन और वेस्टसाइट है. हम यूपी में अपना विस्तार जारी रखेंगे. लखनऊ में हमारा कैंसर सेंटर फरवरी में चालू हो जायेगा. यूपी में हम 30 हजार क्षमता का ट्रेनिंग सेंटर बनाने के अंतिम चरण है. टाटा ट्रस्ट भी यूपी में काफी काम कर रहा है.
पेप्सिको इंडिया के अहमद अल शेख ने कहा कि हमारी कंपनी यूपी में 514 करोड़ रुपया का निवेश करेगी जिससे 1500 लोगों को नौकरियां मिलेंगी. हमारे निवेश से प्रदेश के आलू किसानों को लाभ मिलेगा. हम 2022 तक स्नैक्स बिजनेस को दोगुना करेंगे. यूपी में स्नैक्स विनिर्माण संयंत्र लगाया जाएगा. हम 165 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं. 24 हजार किसान हमारे नेटवर्क से जुड़े हैं. भारत पेप्सिको के लिये तीसरा सबसे बड़ा आलू आपूर्ति कर्ता देश है. हम यूपी में 500 करोड़ रुपये फूड प्रोसेसिंग में खर्च करेंगे. यूपी में हम अपने उत्पादों के लिये 7000 टन आलू यूपी से लेंगे.
टोरंट ग्रुप के सुधीर मेहता ने कहा कि हमने आगरा में सात दिन लगातार 24 घंटा बिजली के लक्ष्य को बेहतर किया है और कंज्यूमर सुविधा बेहतर की है. हमने पॉवर और गैस सेक्टर में 6000 करोड़ के निवेश का वादा किया था. इसमें 3000 करोड़ रुपये का जमीन पर उतरने जा रहा है. 14 जिलों में हमने गैस सप्लाई नेटवर्क विकसित किया है, जिसका चार लाख लोगों को फायदा होगा. अब आगे 3000 करोड़ खर्च कर 2000 सीएनजी स्टेशन लगाने जा रहे हैं.
लूलू इंटरनेशनल के यूसुफ अली ने कहा कि हम लखनऊ में पांच हजार लोगों को सीधा रोजगार देंगे. हम लखनऊ में दो ही हजार करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बना रहे हैं. जिसमे 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. हम उत्तर प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की यूनिट लगाने का भी प्लान कर रहे है. विवेकानंद जी ने कहा था कि लीडर वही है जिसका काम लोगों को आगे बढ़ाने का है. मोदी जी बड़े लीडर हैं. हम वाराणसी और नोएडा में भी दो और मॉल बनाएंगे. साहिबाबाद में भी मॉल बनाएंगे.