ये हैं टॉप 6 नेता जिन्होंने Actors के साथ रचाई शादी !

दोस्तों राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) और परिनीति ( Parineeti chopra ) की शादी की खबरे इस वक़्त छाई हुई हैं ! एक नेता और एक एक्ट्रेस की शादी के कन्फर्मेशन का उनके फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन दोस्तों ये कोई पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और राजनीती का गठबंधन होने जा रहा है !
राजनीती और बॉलीवुड का साथ में एक लम्बा इतिहास रहा है…इस विडियो में आज हम ऐसे ही राजनेताओं के बारे में बताएँगे जिन्होंने एक्टर से शादी रचाई थी ….इस लिस्ट में पहले no पर हैं

6 तमिल एक्ट्रेस और रवि राणा
नवनीत कौर राणा तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थी ! अपने करियर की बुलंदी पर पहुचने के बाद में उन्होंने राजनेता रवि राणा से शादी कर ली ,, इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग से दूरी बना ली।

5 – आयशा टाकिया और फरहान आजमी ने प्यार के लिए कबूला था इस्लाम
आयशा टाकिया फरहान आजमी की लव स्टोरी भी दिलचस्प रही,फरहान भी सपा नेता थे,..दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को छुपाए रखा। आखिरकार 2005 में दुनिया के सामने उन्होंने अपने प्यार को कबूल कर लिया ! फिर, चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2009 में शादी कर ली। शादी के बाद आयशा ने धर्म बदला और हिंदू से मुस्लिम बन गई !

4 – स्वरा भास्कर और फहद अहमद

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की है। कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे।फहद अहमद महाराष्ट्र में समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साथ ही वो वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

3 – एचडी कुमारस्वामी और राधिका


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री JDS के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से शादी की है। राधिका और एचडी कुमारस्वामी ने 2006 में शादी की थी, लेकिन अपनी शादी का खुलासा उन्होंने चार साल बाद किया था।

2 देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस


महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और डिप्टी सिएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भले ही फिल्मों में नजर न आई हों, लेकिन वह फिल्मों में अपने गानों से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वह एक सिंगर हैं। विधायक के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान देवेंद्र और अमृता की शादी हुई। देवेंद्र के करीबी दोस्त शैलेश जोगलेकर बताते हैं कि देवेंद्र और अमृता की मुलाकात उनके घर पर हुई थी। दोनों ने एक घंटे की बातचीत के बाद शादी का फैसला ले लिया था !

1 स्मृति ईरानी आयर जुबिन ईरानी


स्मृति मल्होत्रा, जो अब बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के नाम से जानी जाती हैं, स्मृति ने जुबिन ईरानी से शादी की थी और बाद में वो बीजेपी का बड़ा चेहरा बन गईं,..जुबिन पहले से ही शादी शुदा थे, लेकिन उसी बीच उनकी दोस्ती स्मृति ईरानी से हो गई ,तब स्मृति और जुबिन ने अपनी दोस्ती को एक नया स्वरूप देते हुए शादी का फैसला किया था। 2001 में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बन्धन में बंध गए थे।

हालाँकि अब इस लिस्ट में परिनीति ( Parineeti chopra ) और राघव ( Raghav Chadha ) का नाम जल्द ही जुड़ने की उम्मीद की जा रही है,