ये हैं देश के 10 सबसे पढ़े लिखे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ( Narendra Modi ) कितने पढ़े लिखे हैं इस बात को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है , हर कोई उनकी शिक्षा के बारे में जानना चाहता है । ऐसे में इस लिस्ट हम आपको बताएँगे देश के 10 सबसे जादा पढ़े लिखे प्रधानमंत्रियों की शिक्षा के बारे के बारे में साथ ही इस लिस्ट में मोदी ( Narendra Modi ) कहा पर आते हैं !

10 एच॰ डी॰ देवगौड़ा
एच॰ डी॰ देवगौड़ा ने एल.वी. पॉलिटेक्निक, हसन से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था !

9 लाल बहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री ने संस्कृत भाषा में ग्रेजुएशन किया था. जिसके बाद उन्हें शास्त्री की उपाधि मिली!

8 अटल बिहारी वाजपाई
बिहारी वाजपेई ने इंटरमीडिएट करने के बाद अटल जी ने ‘विक्टोरिया कॉलेज’ में ग्रेजुएशन किया इसके बाद राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा ले !

7 चौधरी चरण सिंह

चौधरी चरण सिंह ने साइंस में ग्रेजुएशन किया, और दो साल बाद, 1925 में, उन्होंने आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया । इसके बाद उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की और फिर गाजियाबाद में प्रैक्टिस शुरू कर दी !

6 मोरारजी देसाई
मोरारजी देसाई ने मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया . ग्रेजुएशन करने के बाद, देसाई जी ने सिविल का एग्जाम दिया. 1918 में सिविल सर्विस शुरू कर दी, 12 वर्षो तक डीपटी कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे

5 पंडित जवाहर लाल नेहरु
जवाहरलाल नेहरू ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ! इंग्लैंड में उन्होंने फैबियन समाजवाद और आयरिश राष्ट्रवाद पर रीसर्च किया !

4 इंदिरा गाँधी
इंदिरा गांधी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया फिर bristel के बैडमिंटन स्कूल में समय बिताने के बाद में उन्होंने सोमरविल कॉलेज ऑक्सफोर्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया।

3 गुलजारी लाल नंदा
गुलजारी लाल नंदा ने लाहौर के फोरमैन क्रिस्चियन और आगरा के कॉलेज में पढाई की ,और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम.ए की डिग्री ली और फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही नंदा को एम.ए में अर्थशास्त्र और कानून की डिग्री भी मिली !

2 राजीव गाँधी
राजीव गाँधी ने लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, इसके बाद इन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की… इसके बाद राजीव ने दिल्ली में जाकर फ्लाइंग क्लब से पायलट की ट्रेनिंग ली, और 1970 में एक पायलट के तौर पर इंडियन एयरलाइन में काम करने लगे.

1 मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने पंजाब युनिवर्सिटी से ecomonics में ग्रेजुएशन किया. फिर कैंब्रिज और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया और phd भी की ! पढाई पूरी करने के बाद भारत लौट कर वो पंजाब यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर बन गए. उन्नीस सौ इकहत्तर में उन्होंने इंडियन सिविल सर्विस ज्वाइन कर ली, जहाँ वे कॉमर्स मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार बन गए. भारतीय सरकार के बहुत से डिपार्टमेंट में उन्होंने काम किया, फिर 1991 में मनमोहन सिंह ने सरकारी नौकरी छोड़ राजनीती में कदम रखा.

वही अब पीएम मोदी ( Narendra Modi ) की एम ए इन एंटायर पॉलिटिक्स की डिग्री को लेकर विवाद चल रहा है ! इस विडियो में इतना ही !