हाथ में कट्टा मुह में सिगरेट, बगेशवर धाम के छोटे सरकार की दबंगई का वीडिओ वायरल

ये फोटोज देख कर आपको लग रहा होगा कि भोका भाला मासूम सा दिखने वाला लड़का कितना संस्कारी है । अब ज़रा इस लड़के की ही दूसरी फोटो भी देखिये! हाथ में कट्टा और मुह में सिगरेट के साथ ..15- 16 साल का ये लड़का शादी में हंगामा करता दिखाई दे रहा है ! पता है ये कौन है ? ये है बगेशवर धाम ( Bageshwar Dham ) के पीठाधीश …हिन्दू राष्ट्र का सपना देखने वाले चमत्कारी बाबा धीरेन्द्र गर्ग ( Dheerendra Shastri ) के भाई… शालीमार गर्ग !

शालीमार गर्ग का एक विडियो सामने आया है …जिसमें वो एक शादी समारोह में लोगों से हथापाती करते हुए और दलितों को जाती सूचक शब्द कहते हुए नज़र आ रहे हैं…उनके एक हाथ में कट्टा है और दुसरे हाथ से मुह में सिगरेट लगा रहे हैं ! इस लड़के ने महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज भी की…. कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी !….जब बारातियों ने बगेशवर धाम ( Bageshwar Dham ) का गाना बजने से मना किया तो …कट्टा दिखा कर धमकी दे कर कहते हैं … कि राई नहीं बजेगी… इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना ….! हालाँकि अब तक बगेशवर धाम की तरह से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है …ये सच में धीरेन्द्र शास्त्री का भाई है या नहीं इसपर भी सवाल उठ रहे हैं…लेकिन दोस्तों …इन्हें सुनिए …ये वही है जिनके घर की शादी में हंगामा हुआ है .. ये खुद कह रहे हैं कि शादी में जो लड़का हंगामा कर रहा था …वो बगेशवर धाम महाराज का भाई है !


दरअसल दलित परिवार की बेटी की शादी का फंक्शन था ! इस दलित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था कि वो अपनी बेटी की शादी … बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) में चल रहे सामूहिक विवाह समारोह में ही करवाए …लेकिन परिवार ने इससे इनकार कर दिया, इस बात को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri ) के भाई इतने नजार हो गाए कि शादी में पहुच कर गुंडागर्दी करने लगे…आपको बता दें कि बगेशवर धाम ( Bageshwar Dham ) वाले बाबा को उनके भक्त…सरकार बोलते हैं और उनके छोटे भाई को छोटे सरकार कहा जाता है ……! तमाम बड़े बड़े मंत्री लोग इनके सामने आकर माथा टेकते हैं ….लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री के भाई एक दलित बेटी की शादी में इस अनोखे अंदाज़ में…तमंचे के साथ नाराज़ आते हैं …. दोस्तों दलित समाज की बरात को घोड़ी पर चड़ने से रोकने की खबर तो अक्सर आती रहती है…लेकिन अब एक दलित अपनी बेटी की शादी कैसे करवाए..किससे करवाए ! ये भी बाबाओं से पूछना पड़ेगा क्या ? क्या धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र में दलितों की यही जगह है ?

दोस्तों धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri ) काफि समय से बहुत पोपुलर हो रहे हैं….वैसे तो इन पर अंधविश्वास फ़ैलाने के आरोप लगे थ…लेकिन उसका कोई असर हुआ नहीं….न ही उन्हें कुछ प्रोवे करना पड़ा और न ही उनकी पॉपुलैरिटी में कुछ कमी आई ….उल्टा अब तो उनके समर्थक और बढ़ गए हैं …लोग इनके दिव्य चमत्कारी दरबार में इतना यकीन करने लगे हैं कि किडनी और मिर्गी जैसी गंबीर बिमारियों में भी डॉक्टर के यहाँ जाने के बजाए लोग बघेश्वर धाम जा रहे हैं….हालाँकि दोनों किडनी फ़ैल होने के बाद बघेश्वर धाम में अर्जी लगने का इनेज़र करते करते एक महिला ने दम तोड़ दिया था …वही कल एक 10 साल की बच्ची को मिर्गी का दौरा आने से मौत हो गई …परिवार का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने बच्ची को भभूति दी थी, लेकिन उसकी जान नहीं बची! इस माँ के आसू देखिये दोस्तों इसने अपने 3 साल के दूध मुहे बच्चे को बगेशवरधाम में हमेशा के लिए खो दिया !
अब सवाल ये है कि इस तरह कि घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार कौन है ? आपको क्या लगता है हमे कमेट करके बताइए