अतीक की हत्या के बाद बढ़ाई गई मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा, सीएम योगी के सारे कार्यक्रम रद्द

उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से इतिहास में पहली बार ये हुआ है..यूपी के तीनों मुख्यमंत्रियों के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं..सुरक्षा के लिहाज से उनको घर में ही रखा गया है..प्रयागराज में अतीक अहमद ( Atiq ahmad ) की हत्या के बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिए गए थे..

सीएम योगी के सारे कार्यक्रम रद्द

योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग वाले घर से बाहर लखनऊ में भी किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं..और आज भी उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं..योगी आदित्यनाथ अपने सारे काम 5 कालिदास वाले घर से ही निपटा रहे हैं..दोस्तों योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढाई जा रही है..अभी उनको Z+ सुरक्षा मिली हुई है..उससे ऊपर की भी सुरक्षा उनको दी जाएगी..

अतीक की हत्या के बाद बढाई सुरक्षा

अतीक अहमद ( Atiq ahmad ) की हत्या के बाद से यूपी में गहमा गहमी का माहौल है..खास तौर पर पुलिस की हिरासत में जिस तरीके से अतीक अहमद की हत्या हुई..उसके बाद से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चून ना हो..इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है..और अगर पहली बार योगी आदित्यनाथ के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं..उनको सुरक्षा के लिहाज से घर में ही रखा जा रहा है..तो जरूर कोई खास बात होगी.

मुस्लिम समुदाय में गुस्सा ज्यादा

.दोस्तों पिछले 4 दिन में अतीक अहमद ( Atiq ahmad ) ..उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हुई..उसके बेटे अशद..उसके शूट गुलाम का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया..4 दिन में ही अतीक अहमद की सारी बाजुएं कटीं..और अतीक अहमद की भी हत्या कर दी गई..इससे पूर्वाचल में भीतर खाने मुस्लिम समुदाय में गुस्सा ज्यादा है..और शायद यही वजह है यूपी के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के बारे में विशेष ध्यान दिया जा रहा है..और यूपी के डीजीपी योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर रहे हैं

उप मुख्यमंत्रियों की भी सुरक्षा बढ़ी

दोस्तों यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक के भी सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं..यूपी में नगर निकाय चुनाव होने हैं..सारे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है..चुनावी गर्मागर्मी के बीच अतीक अहमद की हत्या से यूपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा के लिहाज से अभी घरों में ही रहने को कहा गया है