बरेली थाने का मुंशी निकला चोर, 15 हजार में बेच दी बाइक

Bareilly Bareilly Reporter – Amal Saini समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होती है लेकिन अब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो अपराधियों पर शिकंजा कौन कसेगा ऐसा ही एक मामला बरेली मैं सामने आया है थाना प्रेम नगर में तैनात मुंशी ने चोरी की बाइक बेच दी किसी को भनक तक नहीं लगी खबर के मुताबिक थाने के मुंशी ने बरेली के बिधौलिया के रहने वाले नासिर हुसैन एक युवक को चोरी की बाइक ₹15 हजार रुपये में बेच दी मामला उजागर होने के बाद आरोपी मुंशी पर बड़ी कार्रवाई की गई पुलिस ने बाइक खरीददार नाजिर और बाइक बिकवाने वाले वाहिद और अजीम के साथ ही थाने के मुंशी गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया है इन चोरों के खिलाफ सीबी गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है (The scribe of Bareilly police station turned out to be a thief, sold the bike for 15 thousand)
भाई थाने के मुंशी गंगाराम को एसएसपी बरेली ने निलंबित कर दिया है पूरा मामला प्रकाश में जब आया sp सिटी रविंद्र कुमार सीवीगंज क्षेत्र में बैंक चेकिंग कर रहे थे तो उसी दौरान बैंक के बाहर बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी देखी तो उन्होंने बाइक मालिक को ढूंढने का आदेश दिया तो पता चला कि बिना नंबर प्लेट की बाइक सीबीगंज गांव के बिधौलिया के रहने वाले नासिर हुसैन ने खरीदी है नाजिर हुसैन को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद पूरी सच्चाई सामने आई पुलिस अधिकारियों को यह पता चल गया कि नासिर हुसैन ने एक बाइक को चार-पांच महीने पहले बरेली के प्रेम नगर थाने में तैनात मुंशी गंगाराम से 15 हजार में खरीदी थी तो पुलिस के पैरों तले धरती खिसक गई (The scribe of Bareilly police station turned out to be a thief, sold the bike for 15 thousand)
थाने का ही मुंशी निकला बाइक चोर
पूरी जांच में यह पता चला है कि जबकि गई बाइक को दिन पहले चोरी हुई थी बाइक के मालिक ने थाना प्रेम अगर में बैक चोरी का मुकदमा भी ताज कराया था थाना फ्रेम अगर किसी ने बाइक का पता लगाने के बाद भी उसे थाने में दाखिल नहीं किया मुंशी ने चालाकी दिखाते हुए बाइक को सीवीगंज के रहने वाले नासिर को दे दी इस पूरे मामले में बरेली जिले की ssp रोहित सिंह सजबाण ने कहा थाने के मुंशी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है (The scribe of Bareilly police station turned out to be a thief, sold the bike for 15 thousand)
चोरी की बाइक 15 हजार रुपये में बेची
बरेली ssp रोहित सिंह सजबाण बताया की एसपी सिटी बैंको की चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखी तो मुमताज करी तो पता चला कि है बाय चोरी ही है और सात आठ महीने पहले यह चोरी हुई थी जिसका मुकदमा प्रेम नगर थाने में लिखा गया था बाइक को सीवीगंज के रहने वाले 3 लोगों ने प्रेम नगर में तैनात मुंशी से खरीदी थी मुंशी ने बाइक को तीनो आरोपियों को भेज दिया इस मामले में थाने के मुंशी हमें चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ सीवीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है मैं आरोपी मुंशी को निलंबित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्रवाई जोरों शोरो पर चल रही है (The scribe of Bareilly police station turned out to be a thief, sold the bike for 15 thousand)