बरेली में दिन दहाड़े आंगनबाड़ी सहायिका से कुंडल और मंगलसूत्र लूट कर बदमाश फरार (The miscreant absconded after robbing Kundal and Mangalsutra from Anganwadi assistant)

यूपी के बरेली में थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बभिया मैं तमंचे के बल पर आंगनबाड़ी सहायिका से कुंडल और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए बदमाश आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर खड़े थे आंगनबाड़ी सहायिका ने बरेली एसएसपी रोहित सिंह से मामले की शिकायत की जिसके बाद थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी (The miscreant absconded after robbing Kundal and Mangalsutra from Anganwadi assistant)

आंगनबाड़ी साहिका सीता देवी ने बताया कि वह आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर काम करती है मंगलवार के दिन वह केंद्र पर बच्चों को पढ़ा रही थी इसी दौरान वभिया गांव का रहने वाला बंटी पुत्र वीरेंद्र आंगनवाड़ी केंद्र में घुस आया और उसके साथ लूटपाट कर मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया बदमाशों के जाने के बाद महिला ने एसएसपी ऑफिस जाकर पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की साहिका की शिकायत पर एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने थाना कैंट स्पेक्टर को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के आदेश दिए पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली (The miscreant absconded after robbing Kundal and Mangalsutra from Anganwadi assistant)

ग्रामीणों ने मौके से एक लुटेरे को पकड़कर जमकर पीटा

आंगनबाड़ी सहायिका से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने मौके से एक लुटेरे को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई की सूचना पर थाना कैंट पुलिस पहुंची गुस्साए ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ हालत बेकाबू होते हुए कैंट थाने के कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के चंगुल से मार खा रहे लुटेरे को छुड़ाया (The miscreant absconded after robbing Kundal and Mangalsutra from Anganwadi assistant)

आगनबाडी में पढ़ रहे बच्चों ने लूट की वारदात को बताया

आगनबाडी में पढ़ने बच्चों ने बताया कि उनकी शिक्षिका के साथ एक एक लड़के ने गाली गलौज करते हुए लूटपाट की महिला ने इस पूरी वीडियो को कैंट पुलिस समेत पुलिस अधिकारियों को दिखाई है (The miscreant absconded after robbing Kundal and Mangalsutra from Anganwadi assistant)

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..