कश्मीर के 70 आतंकियों और अलगाववादियों को आगरा शिफ्ट किया गया, स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं. वहीं मुश्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार बक़रीद और 15 अगर आज़ादी के दिन को देखते हुए मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

terrorists and hardcore shifted to central jail agra
terrorists and hardcore shifted to central jail agra

जम्मू-कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर में ही हैं. सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए ही गुरुवार को जम्मू कश्मीर से 70 आतंकवादियों और अलगाववादियों को आगरा के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है. इन सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा में वायुसेना के विशेष विमान से आगरा लाया गया है. जिन वाहनों में कैदी सवार थे उन वाहनों की खिड़कियों को कपड़े से बंद किया गया था.

उसी दौरान जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आदेश दिया है कि कश्मीर में स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त तक बंद रहेंगे. धारा 144 भी अगले आदेशों तक लागू रहेगी. वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने राज्य में मंडल स्तर पर, जिला स्तर पर और श्रीनगर स्थित सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों और राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने का आदेश जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों को हिदायत दी है कि पाबंदियों के बीच किसी भी स्थिति में आम जनों को परेशान न किया जाए. और राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन को आम जनता तक पहुंचने को कहा है ताकि हर तरह की परेशानी का निवारण किया जा सके.

अगर किसी बीमार को चिकित्सा सुविधा की जरूरत हो तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस तैयार रखें. इसके साथ ही राज्यपाल ने हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों को घर तक सही सलामत पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की भी हिदायत दी है.