अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का ख़तरा, यात्रियों को जल्द घाटी छोड़ने की सलाह

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश किया है. पाकिस्तान के आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रच रहे थे. लेकिन भारतीय सेना की चौकसी के कारण इसे अंजाम नहीं दे पाए.

terrorist attacks in jammu and kashmir stopped amarnath yatra
terrorist attacks in jammu and kashmir stopped amarnath yatra

राज्य प्रशासन की ओर से पाक आतंकी हमले के अंदेशे को लेकर अमरनाथ यात्रियों से तत्काल घाटी छोड़ने को कहा गया है. 15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा अब चार अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को राज्य प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है.

सुरक्षाबलों को यात्रा मार्ग के पास एक आतंकी ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल और पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग मिली है. भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए कुछ आतंकियों और उनके ठिकानों से मिले गोला-बारूद से साफ हो चुका है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है.

वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एडवाइजरी जारी करने से साफ हो गया है आतंकी हमले का खतरा फिलहाल टला नहीं है. दरअसल हालही में एनएसए अजीत डोभाल के घाटी दौरे और उसके तुरंत बाद अ‌र्द्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजने के फैसले से घाटी में कुछ बड़ा होने की अटकलें तेज हो गई थी.

आतंकी हमले की खबर के बाद से जम्मू-कश्मीर के सियासी गलियारों में जैसे भूचाल सा आ गया है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये जीने-मरने का समय है. हमें जम्मू-कश्मीर की पहचान को बचाना है. वहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये अलर्ट किसी अलग और बड़े कारण का अंदेशा दे रहा है.