राजद का ‘घोषणा पत्र’ जारी, किये 15 बड़े वादे, तेजस्वी बोले- टैक्स फ्री होगी ‘ताड़ी’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पार्टी कार्यालय में राजद का घोषणा पत्र जारी किया, जिसे इस बार प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया गया है. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी मौजूद रहे.

tejaswi yadav releases rjd manifesto in party office
tejaswi yadav releases rjd manifesto in party office

तेजस्वी यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के विचारों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का उद्देश्य हमेशा से अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब-गुर्बों की उन्नति का रहा है. उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना के वादे का समर्थन किया और कहा कि इससे गरीब, पिछड़ों और आदिवासियों का कल्याण होगा. सत्ता में भागीदारी होने पर राजद अपने सारे वादे निभाएगी.

राजद के घोषणापत्र में ‘हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम’ देने की बड़ी बात कही गयी है. इसके साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण देने, प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन जारी करने की भी बात कही गई है. तेजस्वी ने कहा, राजद सभी जातियों की जनगणना को सुनिश्चित करेगा. गरीब सवर्णों को भी आरक्षण मिलना चाहिए. हम मीडिया की स्वतंत्रता चाहते हैं. मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था से जोड़ने का काम करेंगे. और ताड़ी को टैक्स फ्री किया जाएगा.

घोषणा पत्र जारी करने के समय प्रेस कांफ्रेंस में राजद के कई बड़े नेता शामिल रहे, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में राबड़ी देवी या तेजप्रताप नजर नहीं आए. इस दौरान जब तेजस्वी यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तेजप्रताप यादव पर कुछ भी बोलने से मना किया और कहा कि आज सिर्फ मैनिफेस्टो पर बात करूंगा. बतादें तेजप्रताप यादव अपने परिवार और पार्टी दोनों से नाराज़ चल रहे हैं. और हालही में उन्होंने अपना एक नया मोर्चा भी बना लिया है.

  1. राजद दलित पिछड़ों को आबादी के अनुपात में आरक्षण देगी.
  2. मंडल कमीशन के बाकी सुझावों को लागू करेंगे.
  3. लोहिया की समाजवादी विचारधारा से करेंगे गरीब-गुर्बों का कल्याण.
  4. हर थाली में रोटी और हर हाथ में काम.
  5. अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीन उन्नति को प्रतिबद्ध है.
  6. राजद प्रोमोशन में भी आरक्षण की पैरोकार है.
  7. 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक मान्यता देगा.
  8. निजी संस्थानों की नौकरियों में भी आरक्षण.
  9. 2021 में सभी जातियों की जनगणना सुनिश्चित करेगा.
  10. सभी को शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार सुनिश्चित करेंगे.
  11. बिहार से पलायन रोकने को शिक्षा व रोजगार पर बल.
  12. राज्य में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरेंगे.
  13. ताड़ी खरीदने-बेचने पर रोक हटाएंगे, इसे लीगल करेंगे. 
  14. पुलिस में भर्ती आठवीं पास की योग्यता से शुरू करेंगे.
  15. प्रवासी बिहारियों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे. मदद के लिए देशभर में कॉल सेंटर.
  16. कांग्रेस की न्याय योजना का भरपूर समर्थन करते हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..