वोट डालने के बाद तेजप्रताप के बाउंसरों ने ‘फोटोग्राफर’ को पीटा, निकली खुद की गलती, जानें पूरा मामला

देश में आखिरी चरण का मतदान चल रहा है और दूसरी तरफ बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. लालू के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव वोट डालने गए थे जहां उनके बॉडीगार्डों ने काफी बवाल मचा दिया.

tej pratap yadav bouncers dispute media persons in patna
tej pratap yadav bouncers dispute media persons in patna

बवाल की शुरुवात कहाँ से हुई ये समझिये. बिहार के वेटनरी कॉलेज में बने मतदान केंद्र बूथ संख्या 160 पर तेजप्रताप यादव वोट डालने पहुंचे थे. वोट डाल कर लौटते समय जब उनकी गाड़ी आगे बढ़ी तो उसकी कार का पहिया फोटोग्राफर रंजन राही के पैर पर चढ़ गया. राही अपना बचाव करते हुए संभले और उनका हाथ तेज प्रताप की गाड़ी पर लगा जिससे गाड़ी का कांच टूट गया.

ये देख तेजप्रताप के बाउंसरों ने बिना कुछ सोचे समझे फोटोग्राफर को पकड़ा और पीटने लगे. साथी मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद मीडियाकर्मियों का कहना है कि तेजप्रताप यादव के बाउंसर्स ने हमलोगों से बदसलूकी की और उनकी जमकर पिटाई की है.

तेजप्रताप ने कहा कि उनपर जानलेवा हमला हुआ है. मीडिया वालों ने मुझपर हमला किया है इस दौरान मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है. मेरे ड्राइवर की आंख में भी शीशे का टुकड़ा चला गया है. तेजप्रताप ने रंजन राही के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में निर्वाचन आयोग ने पटना डीएम कुमार रवि से रिपोर्ट मांगी है.

उधर पटना के बूथ नं. 160 पर मतदान करने तेज प्रताप की माँ राबड़ी देवी और मीसा भारती पहुंची. वोटिंग करने के बाद राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को भ्रमित किया है. जनता इस बार उनको जवाब देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन के पास स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद बोले कि चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने काम लोगों को गिनाए हैं. केंद्र सरकार ने जो सहायता कि है उसकी भी चर्चा की है. हमारी ख्वाहिश तो यही है कि फिर से एनडीए की सरकार बने.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..