PM मोदी के खिलाफ ‘वाराणसी’ से चुनाव लड़ेगा ये ‘पूर्व BSF जवान’, लगाए गंभीर आरोप-
लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू होने वाले हैं और वाराणसी लोकसभा सीट से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. वैसे तो वाराणसी पीएम मोदी का गढ़ है और वहीं से पीएम मोदी लोकसभा के उम्मीदवार भी हैं. मगर इस बार उसी सीट से भारतीय सेना के पूर्व बीएसएफ जवान ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

पूर्व बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है. तेजबहादुर ने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वाराणसी की सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे की बात कही है. इस ऐलान के बाद तेजबहादुर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. और सियासत भी गरमा गई है. इससे पहले तेजबहादुर भारतीय सेना के जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा चुके हैं तभी से वे चर्चा में आये थे.
एक बात और बता दें कि हालही में तेज बहादुर के बेटे की घर में संदिग्ध मौत हो गई थी, जो लापरवाही के कारण हुई थी. तेजबहादुर का बेटा घर में अकेला था, उसकी मां कहीं बाहर गई थी. और वो बंदूक से खेल रहा था, तभीं अचानक बंदूक चल गई और एक गोली उसे जा लगी. गंभीर घायल होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
तेजबहादुर यादव ने मीडिया के सामने कहा कि, मोदी जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, उनको देखते हुए ही मैंने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. और सेना को मिलने वाले खाने को लेकर वीडियो भी वायरल किया था, मगर इसके बदले में मुझे सजा दी गई और सेना से बर्खास्त कर दिया गया. इसलिए अब मैं लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा होउंगा और एक बाद फिर सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आवाज उठाऊंगा.
तेज बहादुर मूल तौर पर हरियाणा में महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और फिलहाल रेवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. तेज बहादुर ने कहा वे कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. वाराणसी के करीब एक हजार लोग उनके संपर्क में हैं. और बनारस की वोटर लिस्ट में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है. वे जल्द ही अपनी टीम के साथ बनारस के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि वाराणसी में 19 मई (आखिरी चरण) में चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.