मित्र मंडली का 5G लॉन्च,बादशाह के सामने बर्बाद होता BSNL..

PRAGYA KA PANNA
PRAGYA KA PANNA

जियो अंबानी का है..मोदी जी ने उनका 5 जी लॉन्च किया..मित्तल का एयरटेल है..मोदी जी ने उनका 5 जी लॉन्च किया…कुमार मंगलम बिरला का आईडिया है.. मोदी जी ने उनका 5 जी लॉन्च किया..लेकिन मोदी जी (5G Launch) भी तो BSNL के मालिक हैं..उसका 5 जी काहे लॉन्च नहीं हुआ..BSNL सौतेली औलाद तो है नहीं..ये बाकी के प्राइवेट कंपनियां सरकार के लिए सौतेली हो सकती हैं लेकिन BSNL तो सरकारी है..

सरकार की अपनी दूरसंचार कंपनी है..9 रत्नों में है..तो फिर BSNL के साथ ये भेदभाव क्यों..सरकारी BSNL धूल फांक रही है..अभी 4G तक का नेटवर्क लोगों के बीच ठीक से नहीं पहुंचा पाई है..और देश के प्रधानमंत्री..दिल्ली के उपराज्यपाल मिलकर अंबानी..मित्तल और बिरला के लिए एंकर रिपोर्टर का खेल खेल रहे हैं..दिल्ली के उप राज्यपाल वोडाफोन के नेटवर्क पर रिपोर्टिंग करने टनल में उतर गए..

ये मजाक नहीं तो क्या है..अपने BSNL का नेटवर्क चेक करने में शर्म आती है क्या.. 2G 3G 4G 5G 6G सब स्पेक्ट्रम कौन देता है सरकार..लाइसेंस कौन देता है सरकार..जियो फियो (5G Launch) की लॉन्चिंग कौन करवाता है सरकार..तो फिर क्यों भारत की अपनी सरकारी दूसर संचार कंपनी BSNL गर्त में जा रही है..

हां ये तो हम शुरू से ही देख रहे हैं कि आप मिलकर ही काम कर रहे हैं..लेकिन एक बात कहूंगी..आप देश संभाल रहे हैं..आपका लेना देना हर चीज से है..हमने आपको देश के खजाने की चाबी दी है..लेना देना (5G Launch) नहीं है तो..लेना देना रखिए..रखेंगे तो देखेंगे कि जिन कंपनियों को आपने नौरत्न कहा था वो बिक रही हैं..BSNL बुरे हाल में है..मान लीजिए आपने आज 5 जी लॉन्च किया..आईडिया वोडा..एयरटेल जियो सब 5 जी सर्विस देने लगेंगे..

आप अगर बीएसएनल का भी 5 जी लॉन्च कर देते तो इन प्राइवेट कंपनियों की कमर बीएसएनल तोड़ देती..दोस्तों तोड़ देती या नहीं तोड़ देती..आप बताईये..तो क्या समझा जाए..देश की सबसे बड़ी दूर संचार कंपनी बीएसएनएल को जानबूझकर सरकार खुद कॉम्पटीशन से आउट कर रही है..कि अंबानी भाई के जियो में धना-धन होता रहे..

बीएसएनएल को सरकार खुद बर्बाद कर रही है…दोस्तों 76 लाख 75 हजार 683 लोग भारत में अब भी BSNL का लैंडलाइन फोन इस्तेमाल करते हैं.. और 11 करोड़ 63 लाख 20 हजार 795 लोग आज भी बीएसएनल का मोबाइल यूज करते हैं..ये आंकड़ा कम नहीं है..बर्बादी की भी निशानी देखते चलिए 2015 से मई 2021 तक BSNL के 9 करोड़ 22 लाख (5G Launch) 10 हजार 990 ग्राहकों ने कनेक्शन वापस कर दिए हैं..ये सब कनेक्शन सरेंडर करके कहां जा रहे हैं..सीधी सी बात है वहीं जाएंगे..जहां ले जाने की सरकारी की मंशा है..

तो मिस्टर आपने रिफार्म नहीं किया..अंबानी मित्तल और बिरला ने रिफॉर्म किया है..आप उनके 5 जी के उद्घाटन में गए हैं..आपने रिफॉर्म किया होता ना..तो बीएसएनएल सारी प्राइवेट कंपनियों को कॉम्पटीशन दे रही होती..आपने पैसे लिए हैं..और स्पेक्ट्रम दिया है..ऐसा बोलिए..दोस्तों ये अच्छी बात है कि भारत 5 जी सेवा का इस्तेमाल करने वाला सत्तरवां देश बन चुका है..

लेकिन सरकारी कंपनी को बर्फ में लगाकर उद्योगपतियों को ही आगे बढ़ाना ये अच्छी बात नहीं है..भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई में 5 जी सेवा शुरू हो गई है..

Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.